Advertisement

Virat Kohli: चोट और ब्रेक...टीम से बाहर ही रहे तो फॉर्म में कैसे लौटेंगे विराट कोहली?

विराट कोहली लंबे वक्त से कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं. ऐसे में उनकी प्लेइंग-11 में जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच विराट कोहली को चोट लगी है, वह ब्रेक पर भी जा रहे हैं. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि वह फॉर्म में कैसे लौट पाएंगे.

विराट कोहली (Photo: Reuters) विराट कोहली (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST
  • विराट कोहली की फॉर्म बनी चिंता का विषय
  • पहला वनडे नहीं खेल पाए थे विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. लंबे वक्त से सिर्फ इसी बात की चर्चा है कि विराट कोहली की फॉर्म में वापसी कब होगी. इस सबके बीच अब वह चोट से भी परेशान हैं और इसी कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेल पाए. चोट ही नहीं बल्कि विराट कोहली लगातार अंतराल पर ब्रेक भी ले रहे हैं, ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि वह फॉर्म में कब और कैसे लौटेंगे? 

चोट के बीच ब्रेक ने बढ़ाई टेंशन

विराट कोहली जब इंग्लैंड पहुंचे तब फैन्स को उम्मीद थी कि वह इस दौरे पर फॉर्म में लौटेंगे. लेकिन एजबेस्टन में वह फेल हुए, उसके बाद पहला टी-20 वह खेल नहीं पाए. बाकि दो टी-20 में भी उन्होंने कुल 12 ही रन बनाए. अब जब इंग्लैंड के खिलाफ टीम को पहला वनडे खेलना था, तब उससे ठीक पहले विराट कोहली को ग्रोइन एंजरी की दिक्कत हो गई. 

ऐसे में विराट कोहली पहला वनडे नहीं खेल पाए, दूसरे वनडे को लेकर भी चिंता का विषय है. साथ ही अगर विराट कोहली तीसरा वनडे भी नहीं खेलते हैं, तो फिर उनका ये ब्रेक लंबा हो सकता है. क्योंकि विराट कोहली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं, इसके अलावा वह टी-20 सीरीज़ का हिस्सा होंगे या नहीं इसपर अभी तक संशय है. 

क्योंकि माना जा रहा है कि पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में विराट कोहली हिस्सा नहीं लेंगे और उन्होंने ब्रेक मांगा है. 

कैसे होगी फॉर्म में वापसी?

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट अलग-अलग राय रख रहे हैं. कुछ का कहना है कि विराट कोहली को प्लेइंग-11 से बाहर करना चाहिए, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि विराट को कुछ वक्त के ब्रेक पर जाना चाहिए. 

हालांकि, सुनील गावस्कर, इरफान पठान समेत कुछ एक्सपर्ट ने ये भी तर्क दिया है कि अगर विराट कोहली ब्रेक पर ही रहेंगे तब वह फॉर्म में किस तरह लौटेंगे. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की फॉर्म काफी ज़रूरी है क्योंकि दो महीने बाद ही टी-20 वर्ल्डकप है. 

विराट कोहली की पिछली कुछ पारियां
•    एजबेस्टन टेस्ट: 11, 20
•    इंग्लैंड दूसरा टी-20: 1
•    इंग्लैंड तीसरा टी-20: 11 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement