Advertisement

विराट कोहली मैदान पर उतरने को बेकरार, जिम में बहा रहे पसीना, बताई वापसी की तारीख

विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें जिम में वेट लिफ्टिंग कर रहे हैं.

विराट कोहली विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

चोटिल कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरने की पूरी तैयारी में हैं. उन्होंने इसके संकेत दे दिए हैं. चोट से उबरने के बाद वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पहला मैच 14 अप्रैल को खेल सकते हैं. वह मैच बेंगलुरु में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा. विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे जिम में वेट लिफ्टिंग कर रहे हैं. विराट ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान रांची टेस्ट में कंधे में चोट के बाद मैदान से बाहर हैं.

Advertisement

 

उनके फैंस भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि विराट जल्दी ही मैदान पर होंगे. जिम में जिस तरह बड़ी आसानी से भार उठा रहे हैं उससे लगता है कि उनकी वापसी में अब ज्यादा देर नहीं होगी. उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा है, ‘मैदान पर लौटने के लिये इंतजार नहीं कर सकता. अब लगभग वापसी के लिए तैयार हूं. 14अप्रैल.’ इससे पहले बीसीसीआई ने कहा था कि विराट के चोट से उबरने का आकलन अप्रैल के दूसरे हफ्ते में किया जाएगा. विराट की गैरमौजूदगी में इस आईपीएल में आरसीबी की अच्छी शुरुआत नहीं हो पाई है. अब तक तीन मेंं से दो मुकाबले वे हार चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement