Advertisement

Virat Kohli Test Captaincy: टी20 से लेकर टेस्ट की कप्तानी तक, कोहली के करियर में 'तूफान' लेकर आए पिछले 5 महीने!

भारतीय कप्तान के रूप में विराट कोहली युग का अंत हो गया है. शनिवार को कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. विराट पहले ही टी20 टीम की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे.

Virat kohli (getty) Virat kohli (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST
  • विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी 
  • भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं विराट

Virat Kohli Test Captaincy: भारतीय कप्तान के रूप में विराट कोहली युग का अंत हो गया है. शनिवार को कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. विराट पहले ही टी20 टीम की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे.वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उनकी वनडे कप्तानी छीन ली थी. ऐसे में कोहली अब तीनों फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.

Advertisement

16 सितंबर की वो तारीख...

देखा, जाए तो पिछले 5 महीनों में यह पूरा घटनाक्रम हुआ. इसकी शुरुआत पिछले साल 16 सितंबर को होती है, जब विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. कोहली के इस फैसले से पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया था. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा था कि वह बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए यह फैसला ले रहे हैं. लेकिन वह वनडे एवं टेस्ट मैचों में कप्तानी जारी रखना चाहते हैं.

यहां क्लिक करें- Virat Kohli Test Captaincy: विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर आया सौरव गांगुली का बयान

इसके बाद कोहली बतौर कप्तान क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उतरे. भारत का उस टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी खराब रहा और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई. इस दौरान भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी. विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी सौंपी गई. रोहित ने बतौर फुल टाइम कप्तान टी20 करियर की बेहतरीन शुरुआत करते हुए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 से जीत दिलाई.

Advertisement

...रोहित वनडे में भी बने कप्तान

विराट वनडे एवं टेस्ट क्रिकेट में भारत का नेतृत्व जारी रखना चाहते थे. लेकिन 8 दिसंबर 2021 को बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया. बीसीसीआई ने कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी. इसके बाद बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने विराट की कप्तानी पर कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कोहली से बात की थी, जब वह टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान अपना पद छोड़ने का फैसला कर रहे थे.

गांगुली ने जोर देकर कहा था कि उन्होंने कोहली से कप्तानी जारी रखने का आग्रह किया, लेकिन इस स्टार क्रिकेटर ने कप्तानी जारी रखने से इनकार कर दिया. गांगुली के मुताबिक चयनकर्ता सीमित ओवरों की क्रिकेट में एक ही कप्तान रखने के पक्ष में थे. साथ ही, गांगुली ने यह भी कहा था कि वनडे कप्तानी को लेकर कोहली से बातचीत की गई थी और उन्होंने फैसले को स्वीकार कर लिया था.

यहां क्लिक करें- Virat Kohli Test Captaincy: रोहित को टेस्ट कप्तान बनाने के मूड में नहीं BCCI! इन नामों पर हो सकती है चर्चा

...फिर बीसीसीआई से बढ़ी तकरार

इसके बाद विराट कोहली ने पिछले महीने साउथ अफ्रीका रवानगी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस बयान का खंडन कर दिया, जिसमें गांगुली ने कहा था कि उन्होंने 33 वर्षीय कोहली को टी20 नहीं छोड़ने की सलाह दी थी. विराट ने कहा था, 'जब मैंने ये फैसला लिया तो बीसीसीआई को जानकारी दी. तब इस फैसले को सही तरीके से लिया गया था, मुझसे किसी ने यह नहीं कहा कि मैं टी20 कप्तान बना रहूं. मैंने यह कहा था कि वनडे और टेस्ट की कप्तानी जारी रखना चाहता हूं.'

Advertisement

विराट ने वनडे कप्तानी से हटाए जाने को लेकर कहा था कि उनकी सेलेक्टर्स के साथ टेस्ट टीम पर बात हुई और फिर जब मीटिंग खत्म होने वाली थी तब चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे कप्तानी से हटाने की जानकारी दी. विराट के मुताबिक सेलेक्टर्स के फैसले पर उन्होंने हामी भर दी थी.

....अब छोड़ दी टेस्ट कप्तानी 

15 जनवरी को विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी को भी त्यागने का फैसला कर लिया. ऐसे में कोहली को फैंस अब कप्तानी करते हुए नहीं देख पाएंगे. क्योंकि कोहली भारतीय टीम के साथ ही आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं. कोहली भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान रहे. कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दर्ज की. 




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement