
टेस्ट मैचों में 20 शतक और छह दोहरे शतकों की बदौलत अब तक 5218 रन बना चुके टीम इंडिया के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने कहा है कि टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने उनको इस फॉर्मेट में लंबी और मैराथॉन पारियां खेलने के लिए प्रेरित किया है. वनडे के ब्रैडमैन कहे जाने वाले कोहली ने पिछले साल जुलाई से पहले टेस्ट में एक भी दोहरा शतक नहीं लगाया था. लेकिन महज 17 महीनों में उन्होंने छह दोहरे शतक जड़ दिए हैं.
विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में अब तक 560 रन बना चुके हैं जिसमें 1 शतक और 2 दोहरे शतक शामिल हैं. नागपुर में 213 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली में भी 243 रन बनाकर वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसके बाद उन्होंने पुजारा को इसका श्रेय देते हुए कहा, कि 'मैंने पुजारा से धैर्य और संयम के साथ लंबे समय तक बल्लेबाजी कैसे करना है और बड़ी पारियां कैसे खेलना है वह सीख लिया है.'
दिल्ली टेस्ट के दौरान पुजारा ने कोहली का एक इंटरव्यू लिया है जिसमें वह अपने कप्तान से सवाल जवाब कर रहे हैं. कोहली ने दिल्ली में 243 रनों की पारी खेलने के बाद बताया कि, “ये काफी बेहतरीन एहसास रहा. मेरी मानसिकता हमेशा से बड़े शतक बनाने की थी, कुछ ऐसा जैसा मैने आपको हमेशा ही करते हुए देखा है और सीखा है कि किस तरह लंबे समय तक ध्यान लगाकर बल्लेबाजी की जा सकती है.”
पुजारा द्वारा कप्तान कोहली के इंटरव्यू का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
कोहली ने पुजारा से बात करते हुए कहा, ‘मेरा पसंदीदा फॉर्मेट निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट है, हम प्रत्येक कोण से यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इसे सबसे अहम फॉर्मेट होना चाहिए क्योंकि बतौर बल्लेबाज या बतौर गेंदबाज भी, हम जानते हैं कि टेस्ट मैचों में रन जुटाना कितना संतोषजनक होता है, विशेषकर जब हालात मुश्किल हों.’
उन्होंने साथ ही कहा, ‘आपको दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियों से जूझना होता है. इस फॉर्मेट में वनडे और टी-20 फॉर्मेट की तुलना में संतुष्टि सबसे ज्यादा होती है, साथ ही भावनात्मक रूप से भी. जब पूरा स्टेडियम भरा होता है और आप एक करीबी मैच जीतते हो तो आपका मनोबल काफी ऊंचा हो जाता है.’ कोहली ने यह भी कहा कि उनके साथी पुजारा ने उन्हें बड़े शतक जड़ने के लिये प्रेरित किया और उन्होंने उन्हें देखकर ही लंबे समय तक बल्लेबाजी करना सीखा.
कोहली ने कहा, 'अब मैं केवल ये सोचता हूं कि कैसे लंबे समय तक क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी करता रहूं.' पुजारा ने कोहली से पूछा कि 'क्या आपको बिल्कुल थकान नहीं महसूस होती है?' इस पर कोहली जवाब देते हुए कहते हैं कि प्रोफेशनल खिलाड़ी होने के नाते हमारे पास ज्यादा समय नहीं है. इसलिए आपको उसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. मैं हमेशा फिट रहने की कोशिश करता हूं.'
कप्तान कोहली ने कहा, 'मैं अपनी डाइट का ध्यान रखता हूं, ट्रेनिंग पर ध्यान देता हूं और अभी तक मुझे इसका फायदा मिल रहा है. मेरे करियर के दूसरे हिस्से में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, इसलिए मैं अभी ज्यादा से ज्यादा ट्रेनिंग करना की कोशिश करता हूं ताकि बाद में मैं इसी तरह की ताकत बरकरार रख सकूं.'