Advertisement

Virat Kohli: 'BCCI के पास पावर, पारदर्शिता नहीं', कोहली को कप्तानी से हटाने पर भड़के बचपन के कोच

बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट कोहली के साथ जो कुछ हुआ, वह हैरान करने वाला है. इस मैं अपनी क्या टिप्पणी करूं. उनकी क्या सोच रही होगी या यह जो कुछ हुआ, वह नहीं होना चाहिए था...

Virat Kohli Virat Kohli
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • विराट कोहली के बचपन के कोच हैं राजकुमार
  • राजकुमार शर्मा बीसीसीआई के रवैये से नाखुश
  • कोच बोले- बीसीसीआई में पारदर्शिता की कमी

विराट कोहली को हाल ही में वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया. कोहली ने खुद यह बात बताई थी कि टीम सेलेक्शन के सिर्फ डेढ़ घंटे पहले ही उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी दी गई थी. इस मामले में कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के पास पावर है, पारदर्शिता नहीं है.

Advertisement

राजकुमार शर्मा ने इंडिया टीवी से कहा कि विराट कोहली के साथ जो कुछ हुआ, वह मेरे लिए हैरान करने वाला है. इस मैं अपनी क्या टिप्पणी करूं. उनकी क्या सोच रही होगी या यह जो कुछ हुआ, वह नहीं होना चाहिए था. इस मामले में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि उनके पास पावर है. उन्होंने जो भी फैसला किया है, उसे सोच समझकर किया जाना चाहिए था. जो हुआ, वह सही है या गलत, इस पर मेरा बयान मायने नहीं रखता है.

बीसीसीआई और कोहली के बीच कम्युनिकेशन गैप

कोहली के बचपन के कोच ने कहा कि मैंने विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस तो नहीं देखी, लेकिन उनके साथ जो कुछ हुआ, वैसा बहुत ही कम सुनने को मिलता है. बीसीसीआई और कोहली के बीच कम्युनिकेशन गैप रहा है, जो नहीं होना चाहिए था. मेरा मानना है कि इस मामले में पारदर्शिता अपनाई जानी चाहिए थी. यह क्यों और कैसे हुआ, उनके बीच कम्युनिकेशन गैप कैसे आया, यह सब मैं नहीं जानता.

Advertisement

वनडे सीरीज से हटने वाली बात चौंकाने वाली थी

राजकुमार ने कोहली के वनडे सीरीज से बाहर होने की खबरों पर कहा कि विराट हमेशा खेलने के लिए तैयार रहता है. वह ऐसा फैसला नहीं करेगा. यह खबर बिल्कुल ही चौंकाने वाली थी कि बेटी के जन्मदिन के कारण विराट वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. जबकि बेटी का बर्थडे तो 11 जनवरी को था. उस दौरान कोहली तो टेस्ट सीरीज खेल रहे होंगे.

कोहली और बीसीसीआई के बीच क्या है मुख्य तनाव?

दरअसल, विराट कोहली ने हाल ही में हुए वर्ल्ड कप के बाद टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद बीसीसीआई ने फैसला लेते हुए कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया था. इन दोनों ही फॉर्मेट के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है. बीसीसीआई की तरफ से कहा गया था कि उन्होंने कोहली को वनडे की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करने के लिए 48 घंटे का समय दिया था. जबकि कोहली ने कहा कि उन्हें सिर्फ डेढ़ घंटे पहले ही जानकारी दी थी. 

वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से बोला था कि वे टी-20 फॉर्मेट में भी कप्तान बने रहें, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने खुलासा किया कि बीसीसीआई की तरफ से किसी ने भी उनसे ऐसी कोई बात नहीं की.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement