Advertisement

Virat Kohli on Social Media Earnings: 'एक पोस्ट से करोड़ों की कमाई...', वायरल खबरों पर आ गई विराट कोहली की सफाई, लोगों ने लिए मजे

व‍िराट कोहली ने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया से होने वाली कमाई को लेकर सफाई दी है. कोहली ने कहा सोशल मीडिया पर जो भी खबरें चल रही हैं, वो सच नहीं हैं. विराट समेत कई द‍िग्गज लोगों की कमाई के बारे में हाल में इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल हॉपर हेडक्वार्टर की ओर से एक लिस्ट जारी की गई थी.

Virat Kohli clarification On social Media Earnings (Getty/File) Virat Kohli clarification On social Media Earnings (Getty/File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

Virat Kohli On Instagram Rich list 2023, social Media Earnings: इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल हॉपर हेडक्वार्टर की ओर हाल में व‍िराट कोहली, क्रिस्ट‍ियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, प्रियंका चोपड़ा समेत कई मशहूर लोगों के बारे में एक लिस्ट जारी हुई थी. जिसमें इन सभी दिग्गजों के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से होने वाली आमदनी के बारे बताया गया था. इस ल‍िस्ट में दावा किया गया था कि ये सभी एक पोस्ट से ही करोड़ों रुपए कमाते हैं. 

Advertisement

अब इन वायरल खबरों को लेकर ही भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने सफाई दी है. विराट ने ट्वीट किया और लिखा, " जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति आभारी और ऋणी हूँ, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं." 

व‍िराट कोहली का यह ट्ववीट वायरल हो रहा है. वहीं कई फैन्स भी इस ट्ववीट पर रिएक्शन दे रहे हैं. विराट सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 25 करोड़ से अध‍िक लोग फॉलो करते हैं. वहीं ट्व‍िटर पर उन्हें 5 करोड़ 70 लाख से अध‍िक लोग फॉलो करते हैं. इसके अलावा फेसबुक पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. यहां उन्हें 5 करोड़ से ज्यादा लोगा फॉलो करते हैं.

 'विराट कोहली को इनकम टैक्स की छापेमारी का डर सताया'

Advertisement

विराट कोहली के इस ट्ववीट के बाद फैन्स ने कमेंट सेक्शन में मजे लेने शुरू कर दिए. कुछ यूजर्स ने कहा कि लग रहा है किंग कोहली को छापेमारी का डर सता रहा है. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि आपको यह सब बताने की जरूरत नहीं हैं, आप तो अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर‍िए. वहीं कुछ यूजर्स ने विराट के इस ट्वीट पर लिख दिया कि आपको इस मामले में इनकम टैक्स को टैग करना चाहिए था. 

विराट कोहली ने क्यों दी अपनी आमदनी पर सफाई! 

दरअसल, हाल में इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल हॉपर हेडक्वार्टर द्वारा इंस्टाग्राम के एक पोस्ट से होने वाली कमाई की लिस्ट जारी की गई थी. इसमें बताया गया था कि मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक इंस्टा पोस्ट से करीब 26 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली और भारतीय अभ‍िनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुआ था.  वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लियोनेल मेसी थे. मेसी के बारे में बताया गया कि वो प्रत्येक इंस्टा पोस्ट के लिए 21.52 करोड़ रुपए लेते हैं. 

इस लिस्ट में बताया गया था कि विराट कोहली एक इंस्टा पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में 29वें नंबर पर हैं. वह एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 4.40 करोड़ रुपए लेती हैं. इस लिस्ट में कई फेमस पर्सनेलिटी जैसे गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोमेज, रियलिटी स्टार और मेकअप मुगल काइली जेनर और अभिनेता ड्वेन  'द रॉक' जॉनसन  भी शामिल थे. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement