Advertisement

Virat Kohli, Ind Vs Sa: गलती से सीख गए कोहली! 15 डॉट बॉल खेलीं फिर जड़ दी शानदार कवर ड्राइव

केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के जल्दी आउट होने के बाद उन्हें खुद ही क्रीज़ पर आना पड़ा. 

Virat Kohli (3rd Test) Virat Kohli (3rd Test)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • विराट कोहली की प्लेइंग-11 में वापसी
  • भारत ने जल्दी गंवाए अपने शुरुआती विकेट

Virat Kohli, Ind Vs Sa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम में वापसी की है. केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के जल्दी आउट होने के बाद उन्हें खुद ही क्रीज़ पर आना पड़ा. 

लेकिन विराट कोहली जब क्रीज़ पर आए, तब कुछ खास हुआ. विराट कोहली ने अपनी शुरुआती 15 बॉल डॉट खेलीं और कोई भी रन नहीं बनाया. लेकिन 16वीं बॉल पर विराट कोहली ने अपना फेवरेट शॉट खेला और कवर ड्राइव जड़कर खाता खोला.

Advertisement


शुरुआती 15 बॉल में खास बात ये रही कि विराट कोहली बाहर जाती गेंद से बचते हुए नज़र आए. जो पिछले कुछ समय में विराट कोहली की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है. अपने बुरे पैच में विराट कोहली बार-बार बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा देते हैं और विकेट गंवा देते हैं. 

लगातार बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ करने की वजह से ही विराट कोहली को बार-बार सचिन तेंदुलकर से बात करने की सलाह दी गई है. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 241 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने एक भी कवर ड्राइव नहीं खेली थी. 

 

विराट कोहली के लिए ये मैच काफी खास है, क्योंकि आज (11 जनवरी) को विराट की बेटी वामिका का बर्थडे है. साथ ही ये कप्तान विराट कोहली के करियर का 99वां टेस्ट मैच है, पिछले दो साल से शतक का इंतजार कर रहे विराट कोहली पर हर किसी की नज़रें हैं. 

फैन्स और खुद टीम इंडिया को उम्मीद है कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका में सीरीज खत्म होने से पहले कोई चमत्कार करेंगे और रंग में लौटेंगे. विराट का आखिरी वनडे और टेस्ट शतक दोनों ही साल 2019 में आया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement