Advertisement

विराट कोहली ने 'शक्तिमान' पर हमले की निंदा की

देहरादून में पुलिस के घोड़े 'शक्तिमान' पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए क्रिकेटर विराट कोहली ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

विराट कोहली विराट कोहली
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

देहरादून में पुलिस के घोड़े 'शक्तिमान' पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए क्रिकेटर विराट कोहली ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा कि 'बिना उकसावे के इतने खूबसूरत जानवर पर हमला कायरतापूर्ण है. मैं इसकी निंदा करता हूं.'

विराट ने ये भी लिखा कि मैं आशा करता हूं कि हमले के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. और शक्तिमान जल्द से जल्द ठीक हो जाए.

Advertisement

गौरतलब हो कि सोमवार को देहरादून विधानसभा का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को जब रोकने की कोशि‍श की गई तो, विधायक गणेश जोशी पुलिस के घोड़े पर ही बरस पड़े. उन्होंने घोड़े को लाठी से पीट कर लहूलुहान कर दिया. इस दौरान घोड़ा बुरी तरह घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिर पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement