
Virat Kohli Daughter Vamika First Picture: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है, साउथ अफ्रीकी टीम की पारी के दौरान टीवी स्क्रीन पर कुछ ऐसा दिखा जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार था. विराट कोहली की बेटी वामिका की पहली झलक मैच के दौरान हर किसी को देखने को मिली.
विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में अपनी बेटी वामिका के साथ खड़ी थीं, उसी वक्त कैमरा उनकी ओर गया. वामिका पिंक ड्रेस पहने अपनी मां अनुष्का की गोद में थीं. बता दें कि ये पहली बार है, जब विराट कोहली की बेटी वामिका की झलक देखने को मिली है.
क्लिक करें: एक साल की हुई वमिका, कोहली और अनुष्का ने इस अंदाज में सेलिब्रेट किया बर्थडे
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ओर से शुरुआत से ही अपील की गई थी कि वह अपनी बेटी को अभी सोशल मीडिया की दुनिया से दूर रखना चाहते हैं, जबतक वह इन बातों को समझना शुरू नहीं कर देती है.
बता दें कि विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका कोहली जनवरी में ही 1 साल की हुई है. टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी, तभी वामिका का जन्मदिन मनाया गया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
इसके अलावा विराट कोहली जब केपटाउन में पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे, उस वक्त भी ग्राउंड से ही वो अपनी बेटी वामिका को वेव करते दिखाई दिए थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
(नोट: विराट कोहली के अर्धशतक के बाद अनुष्का-वामिका की तस्वीर सामने आई थी. विराट कोहली द्वारा की गई अपील के बाद हमने उस तस्वीर को हटा दिया है.)