Advertisement

VIDEO: वॉर्नर की बेटियों ने विराट कोहली को बताया अपना फेवरेट, लाइव चैट पर कहा- गुड लक

एक चैट शो के दौरान वॉर्नर की बेटियों ने अपने भारतीय क्रिकेटर का खुलासा किया है. वॉर्नर की बेटियों ने विराट कोहली को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया और उन्हें गुड लक भी कहा.

David Warner with his Daughters and Kohli David Warner with his Daughters and Kohli
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला जा रहा, ऐसे में इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर अपने परिवार के साथ जमकर समय बिता रहे हैं. इस मुश्किल दौर में भी वॉर्नर सोशल मीडिया पर लगातार धमाल मचा रहे हैं. वॉर्नर ने बेटी के कहने पर हाल ही में अपना टिकटॉक अकाउंट बनाया है. वॉर्नर अपने वीडियो इस पर शेयर कर फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं.

Advertisement

कोहली की फैंस हैं वॉर्नर की बेटियां

डेविड वॉर्नर की बेटियां टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैंस हैं. एक चैट शो के दौरान वॉर्नर की बेटियों ने अपने भारतीय क्रिकेटर का खुलासा किया है. वॉर्नर की बेटियों ने विराट कोहली को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया और उन्हें गुड लक भी कहा.

डेविड वॉर्नर ने पत्नी का स्विम सूट पहनकर मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

डेविड वॉर्नर की बेटियों ने सोनी टेन पिट स्टॉप लाइव चैट के दौरान विराट कोहली को 'शुभकामनाएं' दीं और उन्हें अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया. वॉर्नर की बेटियों को यह बताने की जल्दी थी कि कोहली उनके 'पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर' हैं जबकि उनके पिता 'डेविड वॉर्नर' उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं.

कोहली से चाहती हैं सेल्फी

डेविड वॉर्नर ने लाइव चैट के दौरान अपनी बेटियों से पूछा कि क्या उन्हें विराट कोहली की तस्वीर चाहिए. ईवी और इंडी दोनों ने सकारात्मक जवाब दिया और कहा कि वे भारत के कप्तान विराट कोहली से एक सेल्फी चाहती हैं. इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने कोरोना वायरस के कारण खाली स्टेडियम में क्रिकेट खेलने के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

10 महीने की बेटी को डांस सिखा रहे वॉर्नर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया VIDEO

खाली स्टेडियम में क्रिकेट पर बोले वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने कहा वह पैक्ड स्टेडियम में खेलना पसंद करते हैं, लेकिन वह ऐसी स्थिति से बचने की उम्मीद करते हैं, जब स्टेडियम में बिना प्रशंसकों के खेल खेला जा रहा हो. डेविड वॉर्नर ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है, आप चाहते हैं कि आप जहां जाएं और जहां आप खेलते हैं, वहां कोई भीड़ न हो.'

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर की तीन बेटियां ईवी (6 साल), इंदी (4 साल) और इस्ला (10 महीने) हैं. वॉर्नर की पत्नी का नाम कैंडिस वॉर्नर है. वॉर्नर और उनकी पत्नी कैंडिस की बड़ी बेटी ईवी हैं. ईवी का जन्म सितंबर 2014 में हुआ था. डेविड वॉर्नर जनवरी 2016 में दूसरी बार पिता बने थे. तब इंदी का जन्म हुआ था. इसके बाद वर्ल्ड कप के दौरान जुलाई 2019 में वॉर्नर तीसरी बार पिता बने थे. कैंडिस एथलीट होने के साथ ही मॉडल भी हैं. कैंडिस आईपीएल के दौरान काफी बार भारत आ चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement