Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी के साथ कैसे हैं रिश्ते? कैप्टन कोहली ने दो शब्दों में दिया ये जवाब

कोहली आज सफल कप्तान हैं तो इसमें उनकी मेहनत के साथ-साथ धोनी का भी बड़ा रोल रहा है. विराट कोहली भी इस बात को समझते हैं. विराट कोहली धोनी का सम्मान करते हैं.

Virat Kohli and Mahendra Singh Dhoni Virat Kohli and Mahendra Singh Dhoni
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर रखा सवाल-जवाब का सेशन
  • कोहली ने धोनी से बॉन्डिंग पर पूछे गए सवाल का दिया जवाब

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी टीम इंडिया को जिस ऊंचाइयों पर लेकर गए उसे कोहली ने बनाए रखा है. कोहली अपनी कप्तानी का जलवा तो अंडर-19 वर्ल्ड कप में ही दिखा चुके थे, लेकिन सीनियर लेवल पर दवाब अलग तरह का होता. कोहली ने अपने आपको यहां भी साबित किया और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम है. 

Advertisement

कोहली आज सफल कप्तान हैं तो इसमें उनकी मेहनत के साथ-साथ धोनी का भी बड़ा रोल रहा है. विराट कोहली भी इस बात को समझते हैं. विराट कोहली धोनी का सम्मान करते हैं. उन्होंने धोनी के साथ अपनी बॉन्डिंग पर शनिवार को खुलासा किया. 

कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सवाल-जवाब का सेशन रखा. इस दौरान फैन्स ने कोहली से कई सवाल किए. एक फैन ने कोहली से महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनकी बॉन्डिंग के बारे में सिर्फ दो शब्दों में बताने के लिए कहा. इस पर विराट ने लिखा, ' विश्वास और सम्मान.'

कोहली और धोनी के बीच बॉन्डिंग आईपीएल-14 के दौरान देखने को मिली थी. दोनों खिलाड़ी काफी समय बाद एकसाथ दिखे थे. दोनों दिग्गज आईपीएल-14 में आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में टॉस के दौरान गले मिले थे. दोनों को हंसी-मजाक के साथ-साथ गंभीरता से भी बात करते देखा गया था.  

Advertisement

मुंबई के होटल में क्वारनटीन हैं कोहली

टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. यहां पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया मुंबई के होटल में क्वारनटीन है. कप्तान विराट कोहली भी क्वारनटीन में समय गुजार रहे हैं. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement