Advertisement

विराट कोहली को लेफ्ट आर्म स्पिनर चौंकाते हैं

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को लेफ्ट आर्म स्पिनर चौंकाते रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका विकेट एक बाएं हाथ का स्पिनर ले गया.

विराट-साहा विराट-साहा
विश्व मोहन मिश्र
  • हैदराबाद,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को लेफ्ट आर्म स्पिनर चौंकाते रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका विकेट एक बाएं हाथ का स्पिनर ले गया. जानिए अब तक उनकी 85 पारियों के दौरान किन लेफ्ट आर्म स्पिनर्स ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

 -मोंटी पनेसर (इंग्लैंड) ने नवंबर 2012 में विराट (19 रन) को आउट किया था.

-रंगना हेराथ (श्रीलंका) ने अगस्त 2015 में विराट (78 रन) का शिकार किया था.

Advertisement

-तैजुल इस्लाम (बांग्लादेश) फरवरी 2017 में  विराट (204 रन) को पैवेलियन भेजा.

साहा भी शामिल हुए किरमानी के क्लब में

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा टेस्ट क्रिकेट में दूसरा शतक जमाते ही सैयद किरमानी के क्लब में शामिल हो गए. इस पूर्व विकेटकीपर के भी खाते में दो शतक हैं. इस क्लब में फारूख इंजीनियर व बुधी कुंदरन भी हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में दो शतक लगाए थे. दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी 6 शतक जमा भारत के विकेटकीपरों में शीर्ष पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement