
India vs South Africa T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को पहली हार झेलनी पड़ी है. रविवार (30 अक्टूबर) को पर्थ में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस हार में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग सबसे बड़ा फैक्टर रही है.
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अपने तीन में से दो मैच जीते हैं. इसी एक मैच में हार मिली है. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत बाकी दिग्गजों ने ही सबसे ज्यादा निराश किया है. अहम मौके पर मुख्य खिलाड़ी का कोहली ने कैच छोड़ दिया था. जबकि रोहित ने आसान रनआउट का मौका गंवा दिया.
कोहली ने छोड़ा मार्करम का आसान कैच
दरअसल, अफ्रीका टीम को मैच में 134 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 56 रन बना दिए थे. यहां एडेन मार्करम (30) और डेविड मिलर (10) क्रीज पर थे. इस वक्त टीम इंडिया को एक विकेट की तलाश थी. तब 12वां ओवर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लेकर आए. इस ओवर में एक विकेट लेने का मौका बना था.
ओवर की पांचवीं बॉल पर मार्करम ने लंबा हिट लगाने की कोशिश की थी, लेकिन बॉल हवा में ही बाउंड्री के अंदर रह गई. बॉल के नीचे विराट कोहली थे, तो साथी खिलाड़ी और फैन्स को लगा कि आसान कैच हो जाएगा. हालांकि कैच आसान ही था. कोहली आराम से बॉल के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें यह कैच टपका दिया. ऐसे में मार्करम को जीवनदान मिला और उन्होंने फिर फिफ्टी लगा दी.
रोहित ने मार्करम को रन आउट करने का मौका गंवाया
इसी के अगले यानी 13वें ओवर में एक बार फिर विकेट का आसान चांस बना था. यह ओवर मोहम्मद शमी ने किया. इस ओवर की पांचवीं बॉल पर डेविड मिलर ने हल्के हाथ से खेलकर एक रन लेना चाहा. बॉल ऑफ साइड कवर की ओर गई, जहां रोहित शर्मा खड़े थे. उन्होंने तेजी से बॉल को पिक भी कर लिया, तब तक मार्करम क्रीज से काफी दूर थे. रोहित चाहते तो थोड़ा समय लेकर स्टम्प के पास तक पहुंचकर आसानी से थ्रो कर सकते थे.
मगर रोहित ने बॉल उठाने के साथ ही स्टम्प पर डायरेक्ट थ्रो कर दिया और चूक गए. बॉल स्टम्प पर नहीं लगी और मार्करम ने आसानी से क्रीज में पहुंचकर रन पूरा कर लिया. इस तरह से मार्करम को लगातार दो ओवर में दो जीवनदान मिले. अंत में मार्करम ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. उन्हें हार्दिक पंड्या ने कैच आउट कराया, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे.
इस तरह टीम इंडिया ने गंवाया टी20 मैच
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 40 बॉल पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार और वेन पार्नेल ने तीन विकेट चटकाए.
134 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में मैच जीत लिया. अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो एडेन मार्करम और डेविड मिलर रहे जिन्होंने शानदार बैटिंग की. मिलर ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं एडेन मार्करम ने 52 रनों का योगदान दिया.