Advertisement

Virat Kohli: ‘विराट कोहली कोई ठग नहीं हैं, इंग्लिश मीडिया की बकवास सुनकर थक चुका हूं’

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही अभी खराब फॉर्म में चल रहे हों, लेकिन विरोधी टीम के लिए वह अभी भी चिंता का विषय हैं. विराट कोहली को लेकर इंग्लिश मीडिया ने हाल ही में जिस तरह के कमेंट किए, उसपर टीनो बेस्ट भड़क गए हैं.

Virat Kohli (Getty Images) Virat Kohli (Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • विराट कोहली को लेकर इंग्लिश मीडिया में कमेंट
  • वेस्टइंडीज़ के टीनो बेस्ट ने इंग्लिश पत्रकार को फटकारा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अक्सर विदेशी मीडिया के निशाने पर रहते हैं. भारतीय टीम ने हाल ही में एजबेस्टन टेस्ट मैच को गंवाया है, इसी मैच के दौरान जब इंग्लैंड के एलेक्स लीस आउट हुए तब विराट कोहली का जश्न देखने लायक था. विराट जश्न में इतना खो चुके थे कि वह पिच के डेंजर एरिया तक पहुंच गए. 

Advertisement

अब विराट कोहली के इस जश्न पर इंग्लैंड के एक पत्रकार ने आपत्ति जताई और लिखा कि एलेक्स लीस के विकेट का जश्न मनाने के लिए एक यह मज़ेदार जगह है. यह ट्वीट चर्चा में आया तो वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर टीनो बेस्ट ने इस ट्वीट का जवाब दिया. 

टीनो बेस्ट ने लिखा कि जो भी बोल्ड, ब्राउन या ब्लैक होता है, तुम लोगों को उससे हमेशा कोई दिक्कत होती है. आपको चुनौती देना ही एक समस्या हो जाती है. इंग्लिश मीडिया ने विराट कोहली या कोई गैर-इंग्लिश के बारे में जो बकवास की है, वो पढ़कर थक चुका हूं. 

इस ट्वीट के बाद पत्रकार जॉर्ज डोबेल ने टीनो से कहा कि तुम मुझे जानते हो, मैं इससे बेहतर ही हूं. इसपर टीनो ने जवाब दिया कि हां, जॉर्ज तुम सही हो लेकिन बाकी इंग्लिश कमेंटेटर्स और बाकी लोग इसी तरह बातें कर रहे हैं. अपने दोस्तों को कहो, विराट कोहली कोई ठग नहीं हैं वह मौजूदा वक्त का आइकन है. 

Advertisement

टीनो बेस्ट ने लिखा कि क्योंकि विराट कोहली एक अंग्रेज़ नहीं है, इसलिए उसके बारे में हमें इस तरह के आर्टिकल देखने को मिलते हैं. (इस जश्न की बात हो रही है, वीडियो में देखें)

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब विराट कोहली विदेशी मीडिया के निशाने पर आए हों. इंग्लैंड हो या फिर ऑस्ट्रेलिया, जब भी भारत वहां जाता है तब मीडिया में सिर्फ विराट कोहली की चर्चा होती है. क्योंकि विराट कोहली अक्सर आक्रामक खेल खेलते हैं और मैदान पर भी उनका अंदाज़ आक्रामक ही रहता है, इसलिए उनपर इस तरह का दबाव बनाया जाता है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement