Advertisement

Ind Vs Eng: शतकवीर दीपक हुड्डा को बाहर कर विराट कोहली को मिला था नंबर-3 स्पॉट, बना पाए सिर्फ 1 रन

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में एक ही रन बना पाए. विराट की टीम में वापसी पर फैन्स खुश थे, लेकिन इसकी वजह से इनफॉर्म बल्लेबाज दीपक हुड्डा को बाहर बैठना पड़ा.

Deepak Hooda-Virat Kohli (File) Deepak Hooda-Virat Kohli (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST
  • दूसरे टी-20 में विराट कोहली ने बनाया एक रन
  • कोहली की गैर-मौजूदगी में हुड्डा कर रहे थे नंबर 3 पर बैटिंग

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 170 का स्कोर बनाया. यह मैच स्पेशल था क्योंकि टीम इंडिया के बड़े स्टार्स ने इस मैच में वापसी की. पूर्व कप्तान विराट कोहली भी प्लेइंग-11 में शामिल हुए लेकिन 1 ही रन बनाकर आउट हो गए. 

विराट कोहली ने अपने स्पॉट नंबर-3 पर ही बैटिंग की और सिर्फ 2 बॉल खेल 1 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली का फ्लॉप शो लंबे वक्त से चल रहा है और हर बार वह बड़ी पारी खेलने से चूक जा रहे हैं. विराट कोहली यहां फ्लॉप हुए तो फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा. 

क्योंकि विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में पिछले कुछ टी-20 में दीपक हुड्डा इस जगह खेल रहे थे. नंबर-3 पर आए दीपक हुड्डा ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें आयरलैंड के खिलाफ जड़ा गया शतक भी शामिल है. हुड्डा ने पिछली तीन पारियों में 184 रन बनाए हैं. 

दीपक हुड्डा की पिछली तीन पारियां (टी-20 इंटरनेशनल) 
•    बनाम इंग्लैंड- 33
•    बनाम आयरलैंड- 104
•    बनाम आयरलैंड- 47*

इतनी शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से बाहर करने पर सवाल खड़े हुए, जो लाजिमी भी हैं. हालांकि ये पहले ही संशय चल रहा था कि जब स्टार प्लेयर्स की टीम में वापसी होगी तब बाहर कौन जाएगा. क्योंकि टी-20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए भारत को अपनी तैयारी पर भी ध्यान देना है. 

Advertisement

बता दें कि दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और उसे रोहित शर्मा-ऋषभ पंत ने जबरदस्त शुरुआत दी. लेकिन दोनों जैसे ही आउट हुए, उसके बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई. विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 170 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 121 पर सिमट गई. भारत ने सीरीज़ पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement