Advertisement

Virat Kohli: '10 रुपये की पेप्सी, कोहली भाई..', जब मैदान पर 'नोट उड़ाने' लगे विराट, Video

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली मस्ती के मूड में नज़र आए. किंग कोहली ने क्राउड के साथ मस्ती की, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

Virat Kohli (Twitter Grab) Virat Kohli (Twitter Grab)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली की मस्ती
  • मैदान पर कोहली ने बढ़ाया क्राउड का जोश

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का जलवा देखने को मिला. यह विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच था, ऐसे में मैदान पर क्राउड की भी वापसी हुई. एक बार फिर विराट कोहली और क्राउड के बीच गजब का कॉम्बिनेशन देखने को मिला. 

विराट कोहली अक्सर क्राउड को मैच में इनवॉल्व करते हैं और तालियां, नारे लगवाते रहते हैं. मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन भी ऐसा ही हुआ, जब टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी. तब भारतीय टीम के विराट कोहली ने क्राउड से बॉलर्स का जोश बढ़वाया. 

Advertisement

इतना ही नहीं विराट कोहली फैन्स के सामने डांस करते हुए भी नज़र आए. फैन्स मोहाली में ’10 रुपये की पेप्सी, कोहली भाई सेक्सी’ चिल्ला रहे थे. तब विराट कोहली ने फैन्स की तरफ नोट उड़ाने जैसा इशारा किया. इसका वीडियो ट्विटर पर भी वायरल हो रहा है. 

बता दें कि लंबे वक्त से भारत में हो रहे मैच में क्राउड को एंट्री नहीं मिल रही थी. लेकिन विराट कोहली के 100वें टेस्ट के अवसर पर बीसीसीआई ने 50 फीसदी क्राउड को मंजूरी दी. विराट कोहली कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उन्हें क्राउड से ज़बरदस्त एनर्जी मिलती है. ऐसा ही नज़ारा मोहाली में देखने को मिला. 

विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 100वां है, लेकिन वह एक ही पारी में बल्लेबाजी कर पाए. विराट कोहली ने पहली पारी में 45 रन बनाए, फैन्स को उम्मीद थी कि वह अपने 100वें मैच में शतक जड़ जश्न मनाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement