
Rajat patidar, RCB new Captain: 'मैं और मेरी टीम के अन्य मेंबर्स तुम्हारे पीछे खड़े रहेंगे, रजत... जिस तरह से तुम इस फ्रेंचाइजी में आगे बढ़े हो और जिस तरह से तुमने प्रदर्शन किया है, तुमने सभी आरसीबी फैन्स के दिलों में जगह बना ली है, तुम इस चीज के लिए डिजर्व करते हो.'
कुल मिलाकर किंग कोहली (विराट कोहली) ने अप्रूव किया और रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान बन गए. यही बात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने X पर पोस्ट कर बताई.
इस वीडियो में विराट कोहली ने ही ऐलान किया कि मैं आप सबको यह बात बताना चाहता हूं कि रजत पाटीदार अब इस फ्रेंचाइजी (RCB) के नए कप्तान होंगे. सभी RCB फैन्स आपको देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
कोहली ने इस वीडियो में आगे कहा कि ये (कप्तानी) आपके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है. रजत पिछले कुछ सालों में क्रिकेट में इवॉल्व हुए हैं, इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू किया. वह अपनी स्टेट टीम (मध्य प्रदेश) के लिए भी शानदार कप्तान रहे हैं.
कोहली यहीं नहीं रुके और बोले- उन्होंने एक चीज तो दिखाई है कि वह इस शानदार फ्रेंचाइजी (RCB) की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. कोहली ने इस दौरान फैन्स ये भी निवेदन किया कि वह चाहते हैं कि पाटीदार को खूब सपोर्ट मिले.
पहले सबसे आगे विराट कोहली बतौर कप्तान की रेस में थे, लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी से अपने कदम पीछे खींच लिए. कोहली जिन्होंने 2013 से 2021 तक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया था. वह आईपीएल 2023 में तीन मैचों के लिए कप्तान भी रहे थे.
क्यों बने रजत पाटीदार RCB के कप्तान
पाटीदार 2021 से आरसीबी के साथ हैं और नवंबर में मेगा ऑक्शन से पहले उनके तीन रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक थे. 31 वर्षीय पाटीदार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में अपनी राज्य टीम मध्य प्रदेश के कप्तान थे. यानी एक बात तो साफ है कि उन्हें कप्तानी करने का अनुभव है.
विराट कोहली 2013 से 2021 के बीच आरसीबी के कप्तान थे. उनके बाद फाफ डु प्लेसिस ने पदभार संभाला था. लेकिन आरसीबी ने पिछले साल के मेगा ऑक्शन से पहले डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया, जो 2022 से 2024 तक उनके कप्तान थे. 40 साल के डु प्लेसिस इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे.
RCB के आठवें कप्तान हैं पाटीदार
रजत पाटीदार आरसीबी के 8वें कप्तान होंगे. इससे पहले राहुल द्रविड़ (14), केविन पीटरसन (6), अनिल कुंबले (35), डेनियल वेटोरी (28), विराट कोहली (143),शेन वॉटसन (3) और फाफ डु प्लेसिस (42) कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
11 करोड़ रुपए है पाटीदार की कीमत....
रजत पाटीदार (11.00 करोड़ रु.) नीलामी से पहले आरसीबी के रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMT) और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की अगुआई करने का अनुभव है. पाटीदार ने मध्य प्रदेश को SMT 2024/25 फाइनल तक पहुंचाया था, जहां यह टीम मुंबई से 5 विकेट से हार गई थी. वह अजिंक्य रहाणे (469) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे, जिन्होंने 10 मैचों में 61.14 की औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए.
रजत पाटीदार का IPL करियर
रजत पाटीदार ने अब तक 27 आईपीएल मुकाबलों में 34.74 की औसत से 799 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 158.85 का है. पाटीदार का उच्चतम स्कोर 112* रहा है. उन्होंने एक शतक के अलावा 7 अर्धशतक जमाए हैं. अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो उन्होंने 3 टेस्ट और एक वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
RCB ने फाफ पर नहीं लगाई बोली...
आरसीबी को फाफ डु प्लेसिस को बरकरार नहीं रखने के बाद एक नए कप्तान की जरूरत थी, जिन्होंने 2022 से 2024 तक तीन साल तक उनका नेतृत्व किया था. उन्होंने नीलामी में 40 वर्षीय डु प्लेसिस के लिए बोली नहीं लगाई और उन्हें बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने बेच दिया.
डु प्लेसिस ने बदले में कोहली से कप्तानी संभाली थी, जिन्होंने 2021 में आरसीबी के कप्तान के रूप में अपने नौ सीजन का कार्यकाल समाप्त किया था.
कोहली ने 143 मैचों में की RCB की कप्तानी...
कोहली ने आईपीएल में 143 मैचों में आरसीबी का नेतृत्व किया है, जो एमएस धोनी के बाद किसी कप्तान के लिए दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. उनका रिकॉर्ड 68 जीत और 71 हार के साथ चार बिना परिणाम का है. जबकि आरसीबी को आईपीएल जीतना बाकी है, कोहली ने उन्हें 2016 में फाइनल में पहुंचाया, एक सीजन जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 973 रन बनाए. वह आईपीएल 2024 में भी शीर्ष स्कोरर थे, 154.69 की स्ट्राइक रेट से उनके 741 रनों ने आरसीबी के प्लेऑफ में देर से पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां वे एलिमिनेटर हार गए थे.
RCB का IPL 2025 में फुल स्क्वॉड
1. विराट कोहली, बैटर - 21.00 करोड़ रु. 2. जोश हेजलवुड, गेंदबाज -12.50 करोड़ रु. 3. फिल साल्ट, बैटर-11.50 करोड़ रु. 4. रजत पाटीदार, बैटर- 11.00 करोड़ रु. 5. जितेश शर्मा, बैटर 11.00 करोड़ रु. 6. भुवनेश्वर कुमार,गेंदबाज- 10.75 करोड़ रु. 7. लियाम लिविंगस्टोन, ऑलराउंडर- 8.75 करोड़ रु.8. रसिक सलाम, गेंदबाज- 6.00 करोड़ रु. 9. क्रुणाल पंड्या, ऑलराउंडर-5.75 करोड़ रु. 10 यश दयाल, गेंदबाज - 5.00 करोड़ रु.11. टिम डेविड, ऑलराउंडर- 3.00 करोड़ रु.12. सुयश शर्मा, गेंदबाज - 2.60 करोड़ रु. 13. जेकब बेथेल, ऑलराउंडर- 2.60 करोड़ रु. 14. देवदत्त पडिक्कल, बैटर- 2.00 करोड़ रु. 15. नुवान तुषारा, गेंदबाज- 1.60 करोड़ रु. 16. रोमारियो शेफर्ड,ऑलराउंडर- 1.50 करोड़ रु. 17. लुंगी एनगिडी, गेंदबाज- 1.00 करोड़ रु. 18. स्वप्निल सिंह, ऑलराउंडर- 50 लाख रु. 19. अभिनंदन सिंह, गेंदबाज- 30 लाख रु. 20. स्वास्तिक चिकारा, बैटर- 30 लाख रु. 21. मोहित राठी, गेंदबाज- 30 लाख रु. 22. मनोज भंडागे, ऑलराउंडर- 30 लाख रु.
(6 नवंबर 2024 तक)