
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए मोहाली में खेला जा रहा टेस्ट मैच खास है. यह विराट के करियर का 100वां टेस्ट मैच है और इसे खास बनाने के लिए टीम इंडिया ने स्पेशल तरीका अपनाया. भारतीय टीम जब अपनी पारी खत्म होने के बाद फील्डिंग करने के लिए उतरी, तब किंग कोहली को टीम के खिलाड़ियों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
भारतीय टीम ने मोहाली टेस्ट (Mohali Test) में अपनी पहली पारी 574 के स्कोर पर घोषित की. इसके कुछ देर बाद ही टीम इंडिया ने फील्डिंग करना शुरू किया. टीम इंडिया जब मैदान में एंट्री ले रही थी, तब सभी खिलाड़ी आमने-सामने खड़े हुए और विराट कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी मस्ती से इसमें एंट्री ली और सभी का शुक्रिया अदा किया. विराट कोहली ने इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को गले लगाया और थैंक्यू कहा. विराट कोहली को जब गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तब मैदान का माहौल पूरा जोशीला हो गया था.
क्लिक करें: विराट कोहली हुए क्लीन बोल्ड, तो ऐसा था रोहित शर्मा का रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो
मैच से पहले भी किया गया था सम्मानित
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने मोहाली टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले विराट कोहली को सम्मानित भी किया था. कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को एक स्पेशल कैप सौंपी थी, जिसमें उनका नाम और टेस्ट नंबर जड़ा हुआ था. इस दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ ग्राउंड पर ही थीं.
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बने हैं, जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में वो 71वें क्रिकेटर बने हैं. विराट कोहली ने कहा कि उनके लिए यह सम्मान और सपने पूरे जैसे करनी बात ही. जब मैं इस मैच में उतर रहा था तब लगा कि अपना डेब्यू करने जा रहा हूं.
विराट कोहली ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 45 रन बनाए थे, साथ ही अपने टेस्ट करियर के 8000 रन भी पूरे किए थे. विराट कोहली के बल्ले से पिछले करीब ढाई साल से शतक नहीं निकला है, हर किसी को उम्मीद थी कि विराट कोहली इस खास मौके पर जरूर अपना शतक का सूखा पूरा कर पाएंगे. लेकिन वह पहली पारी में 45 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए.