Advertisement

Virat Kohli: विराट कोहली को PAK प्लेयर ने दी बर्थडे की बधाई, कहा- इंतजार नहीं कर सकता

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर (शनिवार) को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. खास बात यह है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने उन्हें एक दिन पहले ही जन्मदिन की बधाई दे डाली. दहानी ने कहा कि वह किंग कोहली को बर्थडे विश करने के लिए 5 तारीख तक का इंतजार नहीं कर सकते.

शाहनवाज दहानी और विराट कोहली शाहनवाज दहानी और विराट कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली तो 5 नवंबर (शनिवार) को अपना 34वां बर्थडे मनाएंगे. लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने उन्हें एक दिन पहले ही जन्मदिन की बधाई दे डाली. दहानी ने कहा कि वह किंग कोहली को बर्थडे विश करने के लिए 5 तारीख तक का इंतजार नहीं कर सकते. उन्होंने कोहली को GOAT (Greatest of all time) बताया है.

Advertisement

शाहनवाज दहानी ने कोहली के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'क्रिकेट को सबसे खूबसूरत बनाने वाले आर्टिस्ट को शुभकामनाएं देने के लिए मैं 5 नवंबर का इंतजार नहीं कर सका. विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं. The GOAT, भाई अपने दिन का आनंद उठाएं और दुनिया को इसी तरह एंटरटेन करते रहें.'

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली ने भारत को अबतक मिली तीनों जीत में अहम किरदार निभाया है. कोहली ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी. बाद में कोहली ने नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलीं. कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement

एशिया कप के दौरान सुर्खियों में आए थे दहानी

24 साल के शाहनवाज दहानी की बात करें तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया है. शाहनवाज दहानी एशिया कप के दौरान काफी सुर्खियों में आए थे. भारत के खिलाफ एक मुकाबले में शाहनवाज दहानी ने 6 बॉल में 16 रन बना डाले, जिसमें 2 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे. हालांकि भारत ने पाकिस्तान को उस मैच में पांच विकेट से मात दी थी.

भारत प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर

भारत और पाकिस्तान दोनों ही 6 नवंबर (रविवार) को टी20 विश्व कप में अपना अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबला खेलेंगे. जहां टीम इंडिया अपने अंतिम गेम में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी, वहीं बाबर ब्रिगेड अपने आखिरी ग्रुप-स्टेज मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी. भारत इस समय ग्रप-1 की अंक तालिका में शीर्ष पर है और अगर वह अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हराता है तो वह टॉप पर ही रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement