Advertisement

Happy Birthday Virat Kohli: 'दुनिया इंतजार कर रही...', विराट कोहली के बर्थडे पर युवराज सिंह का दिल छूने वाला पोस्‍ट, VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का आज बर्थडे है. इस मौके पर सिक्सर किंग युवराज सिंह ने एक दिल छूने वाला पोस्‍ट शेयर किया. युवी ने कहा कि दुनिया आपकी मजबूत वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले युवी का यह पोस्ट कोहली का उत्‍साह बढ़ाने का काम कर सकता है.

विराट कोहली. विराट कोहली.
aajtak.in
  • मुंंबई,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज (5 नवंबर) को 36 साल के हो गए हैं. किंग कोहली के लिए यह बर्थडे खास नहीं रहा है, क्योंकि वो खराब फॉर्मे से जूझ रहे हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इस सीरीज में कोहली ने 6 पारियों में सिर्फ 93 रन बनाए.

Advertisement

इसी बीच कोहली के पूर्व टीममेट और सिक्सर किंग युवराज सिंह ने एक दिल छूने वाला पोस्‍ट शेयर किया. युवी ने कहा कि दुनिया आपकी मजबूत वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले युवी का यह पोस्ट कोहली का उत्‍साह बढ़ाने का काम कर सकता है.

सिक्सर किंग ने एक वीडियो भी शेयर किया

युवी ने लिखा- किंग कोहली आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. हमारी असफलताओं से सबसे बेहतरीन वापसी होती है और दुनिया आपकी मजबूत वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. आपने पहले भी ऐसा किया है और मुझे यकीन है कि आप इसे फिर से करेंगे.

युवराज ने पोस्ट के साथ कोहली के बर्थडे पर एक मिनट 13 सेकंड का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें कोहली की कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो भी हैं. इस वीडियो में कोहली के वो पल भी हैं, जब उन्होंने शतक बनाया या भारत के लिए मैच जीता. इस वीडियो के साथ युवराज ने कोहली के लिए 5 लाइन लिखी.

Advertisement

आकाश ने याद दिलाई कोहली की जुनूनी पारी

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी एक वीडियो पोस्ट के जरिए कोहली को बर्थडे विश किया. उन्होंने उस पल को याद कराया, जब घरेलू मैच के दौरान ही कोहली के पिता का निधन हो गया था. उसके बावजूद कोहली उस मैच में खेले थे और अच्छा प्रदर्शन किया था.

यह साल कोहली के लिए ठीक नहीं रहा

कोहली के बल्‍ले से इस साल टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं निकला. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके बल्‍ले से फिफ्टी तक नहीं निकल पाई थी. न्यूजीलैंड सीरीज में भी फ्लॉप ही रहे. कोहली के बल्‍ले से पिछला टेस्‍ट शतक जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ निकला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement