Advertisement

Ind Vs Wi, Virat-Rohit DRS: 'मेरे हिसाब से OUT है', कोहली की बात मान रोहित ने लिया रिव्यू, BCCI ने डाला VIDEO

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की बॉलिंग शानदार रही. वेस्टइंडीज़ को शुरुआत से ही उबरने का मौका नहीं मिला, साथ ही रोहित-कोहली की शानदार बॉन्डिंग भी दिखी.

India Vs West Indies: 1st ODI (@BCCI) India Vs West Indies: 1st ODI (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला मैच
  • रोहित के रिव्यू के फैसले सही साबित हुए

Ind Vs Wi, Virat-Rohit DRS: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में पहला वनडे मुकाबला खेला गया. तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग की. रोहित शर्मा के लिए बतौर फुल टाइम कप्तान ये नई शुरुआत थी, इस दौरान उनके लिए डीआरएस के कई फैसले सही साबित भी हुए.

मैच के दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब रिव्यू लेने को लेकर कन्फ्यूज़न पैदा हुआ. लेकिन उस वक्त पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा की मदद की और नए कप्तान ने उनकी बात मानकर रिव्यू ले लिया. 

Advertisement

दरअसल, वेस्टइंडीज़ की पारी के 22वें ओवर में जब युजवेंद्र चहल बॉलिंग कर रहे थे, तब ब्रूक्स के बल्ले के पास से बॉल गुजरी और सीधा विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथ में चली गई. टीम इंडिया ने अपील की तो अंपायर ने उसे आउट नहीं दिया. 

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे पहले ऋषभ पंत से सवाल किया, तब उन्होंने कहा कि मुझे तो नहीं लग रहा कि बैट पर लगा है. लेकिन तभी विराट कोहली वहां आए और उन्होंने कहा कि रोहित, बैट पर लगा है. रोहित शर्मा ने बताया कि ऋषभ पंत बोल रहा है कि नहीं लगा है, लेकिन इसके बाद विराट कोहली के कहने पर रोहित शर्मा ने रिव्यू ले ही लिया. 

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन रिव्यू का इस्तेमाल किया और तीनों ही बार ये सही साबित हुआ. रोहित शर्मा की कप्तानी का आज पहला मैच है और उसमें उनके फैसले सही साबित हुए हैं. 

Advertisement

रोहित शर्मा और विराट कोहली की बॉन्डिंग भी पहले मैच में ज़बरदस्त देखने को मिली. दोनों सीनियर खिलाड़ी लगातार एक दूसरे की मदद करते दिखे, पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बार-बार रोहित शर्मा को फील्डिंग के दौरान इनपुट्स दिए जो सही भी साबित हुए. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement