Advertisement

विराट ने सचिन को पीछे छोड़ा, साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी पारी खेली

केपटाउन में न सिर्फ अपने करियर का 34वां वनडे शतक लगाया, बल्कि अफ्रीकी धरती पर नाबाद 160 रनों की पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा.

 विराट कोहली विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • केपटाउन,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को मजा चखाया. उन्होंने केपटाउन में न सिर्फ अपने करियर का 34वां वनडे शतक लगाया, बल्कि अफ्रीकी धरती पर नाबाद 160 रनों की पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.

दरअसल, विराट साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने 2003 में नामीबिया के खिलाफ 152 रनों की पारी खेली थी. विराट ने 159 गेंदों की पारी के दौरान 12 चौके और दो छक्के लगाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 303/6 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

Advertisement

साउथ अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजों की सबसे बड़ी पारी

160* - विराट कोहली विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका, केपटाउन 2018

152 - सचिन तेंदुलकर विरुद्ध नामीबिया, पीटरमारिट्जबर्ग 2003

146 - सचिन तेंदुलकर विरुद्ध केन्या, पार्ल 2001

127 - सौरव गांगुली विरुद्ध साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2001

इसके साथ ही विराट ने किसी द्विपक्षीय सीरीज में 300+ रन छठी बार बनाने में का मयाब रहे. उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड को और पुख्ता किया. विराट ने इस मामले में राहुल द्रविड़, क्विंटन डि कॉक, रोहित शर्मा को पीछ छोड़ा है, जिनके नाम 4-4 बार यह उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड रहा. विराट इस द्विपक्षीय सीरीज में दो शतकोॆ के साथ (112, 46*, 160*) 318 रन बना चुके हैं.

विराट कारनामा: वनडे द्विपक्षीय सीरीज में 300+ रन

6 बार - विराट कोहली

4 बार- राहुल द्रविड़

4 बार- क्विंटन डि कॉक

Advertisement

4 बार - रोहित शर्मा

FACTS-

 -विराट की नाबाद 160 रनों की पारी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. इससे पहले उन्होंने 2015 में चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 138 रन बनाए थे.

-विराट ने अपनी शतकीय पारी में 159 गेंदें खेलीं, जो उनके वनडे करियर में सर्वाधिक है. इससे पहले उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में148 गेंदें खेली थीं और 183 रन बनाए थे.

-विदेशी धरती पर कप्तान के तौर पर विराट के 160 * रनों की पारी कपिल देव के बाद सबसे बड़ी पारी है. कपिल ने 1983 वर्ल्ड कप के दौरान टनब्रिज वेल्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की चमत्कारी पारी खेली थी.

-विराट कोहली ने कप्तान के तौर 12वां वनडे शतक लगाया, अब उनसे रिकी पोंटिंग और एबी डिविलियर्स ही आगे हैं, जिनके नाम क्रमशः 22 और 13 शतक हैं.

वनडे कप्तान : सर्वाधिक शतक

22 रिकी पोंटिंग (220 पारियां)

13 एबी डिविलियर्स (98 पारियां)

12 विराट कोहली(43 पारियां)

11 सौरव गांगली (143 पारियां)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement