Advertisement

Virat Kohli MS Dhoni Helicopter Shot: विराट कोहली ने महेेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में मचाया धमाल, लगाया हेलिकॉप्टर शॉट, VIDEO

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 166 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की स्टाइल में उनका हेलिकॉप्टर शॉट भी लगाया. यह शॉट इतनी ताकत से लगाया था कि बॉल 97 मीटर दूर जाकर गिरी. कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की स्टाइल में हेलिकॉप्टर शॉट लगाया. (Getty) पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की स्टाइल में हेलिकॉप्टर शॉट लगाया. (Getty)
aajtak.in
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

Virat Kohli MS Dhoni Helicopter Shot: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी पुरानी लय हासिल कर ली है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में दो शतक लगाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. 

भारतीय टीम ने श्रीलंका को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में रविवार को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 317 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में भी विराट कोहली के बल्ले का जलवा देखने को मिला. कोहली ने करियर का 46वां शतक जमाया.

Advertisement

हेलिकॉप्टर शॉट का वीडियो हुआ वायरल

कोहली ने मैच में 110 बॉल पर नाबाद 166 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 13 चौके जमाए. इसी पारी के दौरान कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की स्टाइल में उनका हेलिकॉप्टर शॉट भी लगाया. यह शॉट इतनी ताकत से लगाया था कि बॉल 97 मीटर दूर जाकर गिरी.

कोहली के इस हेलिकॉप्टर शॉट का भी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कोहली ने यह शॉट अपनी पारी के दौरान 44वें ओवर की तीसरी बॉल पर लगाया. ओवर कुसन रजिथा कर रहे थे. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि कमेंटेटर्स भी कह रहे हैं कि कोहली ने माही शॉट खेला है.

शतक के बाद आक्रामक हुए कोहली

बता दें कि जिस समय विराट कोहली ने यह धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट लगाया, तब वह शतक पूरा कर चुके थे. कोहली ने जब 101 रनों के स्कोर पर खेल रहे तब उनके बल्ले से यह हेलीकॉप्टर शॉट आया था. शतक के बाद कोहली और ज्यादा आक्रामक हो गए थे. इसके अगले यानी 45वें ओवर में कोहली ने चमिका करुणारत्ने की बॉल पर लगातार दो छक्के जमाए थे. 

Advertisement

कोहली ने इस सीरीज के तीन वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 283 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक जड़े. कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 166 रन रहा, जो उन्होंने सीरीज के आखिरी वनडे मैच में बनाया. इस तरह कोहली इस सीरीज के असली हीरो रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement