Advertisement

बंगलुरु टेस्ट से पहले 'विराट' दहाड़- हम दबाव में आने वाले नहीं

कई लोगों का काम होता है आलोचना करना. हम लगातार नहीं जीत सकते, कभी न कभी हार का सामना करना होता है.

विराट कोहली विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • बंगलुरू,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

हम आप सभी को को विश्वास दिलाते हैं कि टीम इंडिया जरूर वापसी करेगी. इसके लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं. एक हार के बाद हम दबाव में नहीं हैंं. ये बातें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बंगलुरु टेस्ट से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं.

विराट के पास बाजीगर बनने का मौका, लगा सकते हैं ये खास 'चौका'

Advertisement

लोग क्या बोलते हैं, उस पर हम ध्यान नहीं देते
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान पुणे टेस्ट में हार पर विराट ने कहा- कई लोगों का काम होता है आलोचना करना. हम लगातार नहीं जीत सकते, कभी न कभी हार का सामना करना होता है. इसलिए मीडिया में क्या बोला जा रहा है, इस पर हम ध्यान नहीं देते.

टीम के मनोबल में कोई कमी नहीं
विराट ने कहा कि पुणे टेस्ट में पूरी टीम अच्छा नहीं खेली, लेकिन बेंगलुरु में ऐसा नहीं होगा.  उन्होंने कहा कि टीम का मनोबल काफी ऊंचा है. पहले की तरह अभ्यास कर रहे हैं. पुणे की हार ने बताया कि ऐसी हार भी आपके लिए जरूरी होती है. बंगलुरु के विकेट के बारे में कोहली ने कहा कि इस पिच में कोई बदलाव नहीं दिखा.

Advertisement

हार्दिक पंड्या अंतिम 11 के लिए फिट नहीं है
उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट नहीं है और वे अंतिम 11 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हम जयंत यादव पर ज्यादा दबाव नहीं बना सकते. उनका हाल का प्रदर्शन शानदार रहा है. पुणे टेस्ट उनके लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन वह भी जल्दी वापसी करेंगे. स्टीवन स्मिथ के प्रदर्शन के बारे में कोहली ने कहा कि हम किसी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर फोकस नहीं कर रहे. हम अपनी तैयारी कर रहे हैं, ताकि हम पूरे 10 विकेट निकाल सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement