
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेली गई विराट कोहली की 79 रनों की पारी ने क्रिकेट फैन्स में जोश भर दिया है. हालांकि, विराट एक बार फिर शतक से चूक गए जो एक चर्चा का विषय बन गया है. मैदान पर मुकाबला भारत-साउथ अफ्रीका के बीच हो रहा है, लेकिन ट्विटर पर भारत और इंग्लैंड की फैन आर्मी में अलग जंग छिड़ गई है.
दरअसल, इंग्लैंड की फेमस बार्मी फैन आर्मी ने विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने 71वें शतक के इंतज़ार पर तंज कसा था. बार्मी आर्मी के इस ट्वीट ने भारतीय फैन्स को खफा कर दिया और लोगों ने उन्हें इंग्लैंड के प्रदर्शन की याद दिलाई.
इंग्लैंड की तरह ही टीम इंडिया की एक भारत फैन आर्मी है, अब इधर से इंग्लैंड की फैन आर्मी को जवाब दिया गया है. भारत आर्मी ने एक वीडियो ट्वीट की है, जिसमें एक बच्चा झूला झूल रहा है और पीछे आग लग रही है. सोशल मीडिया वर्ल्ड में ये काफी फेमस मीम है.
भारत आर्मी ने इस वीडियो में झूला झूलते हुए बच्चे को इंग्लैंड की बार्मी आर्मी बताया है, जो सिर्फ विराट कोहली पर नज़र बनाए हुए है. जबकि पीछे जल रही आग इंग्लैंड टीम की मौजूदा परफॉर्मेंस है, जो हाल उसका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज़ में हुआ है.
बता दें कि इंग्लैंड ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में एशेज़ गंवा दी है. अभी तक टेस्ट सीरीज़ के चार मैच हो चुके हैं, इनमें से तीन इंग्लैंड ने हारे हैं जबकि चौथा टेस्ट बड़ी ही मुश्किल से ड्रॉ हो पाया है.