Advertisement

Virat Kohli: 'मैं 40-45 से खुश नहीं होता', रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद राहुल द्रविड़ ने लिया विराट कोहली का इंटरव्यू, देखें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेली. विराट कोहली की इस मैराथन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद कोहली से विस्तार में बातचीत की है, जिसमें कई मज़ेदार किस्से निकलकर आए हैं.

विराट कोहली और राहुल द्रविड़ की खास बातचीत (फोटो: BCCI) विराट कोहली और राहुल द्रविड़ की खास बातचीत (फोटो: BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. लेकिन इस मैच में भारतीय टीम और उसके फैन्स के लिए एक खुशखबरी आई. टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने इस मैच में 186 रनों की पारी खेली और इसी के साथ टेस्ट फॉर्मेट में उनका 3 साल से चला आ रहा शतकों का सूखा भी खत्म हो गया. विराट कोहली को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.

Advertisement

इस शानदार पारी के बाद टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली से खास बातचीत की, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है. विराट कोहली ने इस बातचीत में बताया कि यह पारी किस तरह उनकी अन्य पारियों से अलग थी, जो काफी धीमी और ध्यान से खेली गई पारी थी.

राहुल ने लिए कोहली के मज़े
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यहां विराट कोहली के मज़े भी लिए और कहा कि मैंने बतौर प्लेयर, बतौर दर्शक विराट कोहली के कई टेस्ट शतक देखे हैं, लेकिन बतौर कोच मैं पिछले 15-16 महीनों से इस पल का इंतजार कर रहा था. आखिरकार वह पल आया और हमने विराट कोहली की एक और टेस्ट सेंचुरी देखी.

बाउंड्री लगाना आसान नहीं था: कोहली
विराट कोहली ने इस पारी के बारे में बात की और कहा कि मुझे पता कि मैं अच्छा खेल रहा हूं, यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर विकेट था. ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स ने बढ़िया बॉलिंग की और इस पिच से जितनी भी मदद ली जा सकती थी, वह ली. कोहली बोले कि ऑस्ट्रेलिया ने मेरे लिए 7-2 का फील्ड लगाया, यहां बाउंड्री लगाना आसान नहीं था. 

Advertisement

186 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने बताया कि कई बार ऐसा होता है आपको सिंगल-डबल पर निर्भर रहना पड़ता है, अगर चार सेशन में कोई बाउंड्री नहीं आती है तो मैं उसके लिए तैयार हूं. विराट ने बताया कि हमें इस तरह की बड़ी पारी खेलने के लिए आपको फिजिकली फिट रहना जरूरी है, ताकि आप मानसिक रूप से तैयार हो तो वह आपको सपोर्ट कर सकें. 

लंबे वक्त से सेंचुरी ना जड़ने पर क्या बोले कोहली?
विराट कोहली का यह टेस्ट शतक करीब 40 महीने के बाद आया है, उन्होंने आखिरी बार टेस्ट सेंचुरी नवंबर 2019 में बनाई थी और अब यह शतक आया है. विराट कोहली ने लंबे वक्त से सेंचुरी ना जड़ने के बारे में बात की और कहा कि अगर आप सेंचुरी नहीं जड़ते हैं तो बतौर बल्लेबाज यह बात आपको परेशान कर सकती है. लेकिन मैं खुद ही ऐसा व्यक्ति हूं जो 40-45 से खुश नहीं होता, क्योंकि अगर मैं 40 पर खेल रहा हूं तो मुझे पता है कि मैं यहां 150 भी बना सकता हूं. जब मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था तब खुद से निराश होता था. कोई आंकड़ा मायना नहीं रखता है, लेकिन आप अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलना चाहते हो और हर तरह से मदद करना चाहते हो.

Advertisement

क्लिक करें: स्टीव स्मिथ के बिछाए जाल में यूं फंसे विराट कोहली... गंवाया दोहरा शतक जड़ने का चांस

कोहली का जवाब नहीं...
आपको बता दें कि टेस्ट फॉर्मेट में यह विराट कोहली का 28वां शतक है, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के शतकों की संख्या 75 पहुंच गई है. मौजूदा एक्टिव प्लेयर्स में विराट कोहली ही सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं, वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों से कुल 25 शतक दूर हैं. विराट कोहली के नाम टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 में 1 शतक है. 

अगर अहमदाबाद में खेली गई 186 रनों की पारी की बात करें तो यह कुल 364 बॉल में आई, जिसमें 15 चौके शामिल रहे. विराट कोहली का स्ट्राइक रेट इस दौरान 51 के आसपास रहा, विराट कोहली की बड़ी पारियों में यह सबसे धीमी स्ट्राइक रेट वाली पारी रही. यही कारण है कि हर एक्सपर्ट इस पारी में विराट कोहली के बदले अंदाज़ की बात कर रहा है. 

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के बड़े स्कोर (स्ट्राइक रेट)

•    254* बनाम साउथ अफ्रीका, स्ट्राइक रेट- 75.59
•    243 बनाम श्रीलंका, स्ट्राइक रेट- 84.66
•    235 बनाम इंग्लैंड, स्ट्राइक रेट- 69.11
•    213 बनाम श्रीलंका, स्ट्राइक रेट- 79.77
•    211 बनाम न्यूजीलैंड, स्ट्राइक रेट- 57.65
•    204 बनाम बांग्लादेश, स्ट्राइक रेट- 82.92
•    200 बनाम वेस्टइंडीज़, स्ट्राइक रेट- 70.67
•    186 बनाम ऑस्ट्रेलिया, स्ट्राइक रेट- 51.09

Advertisement


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड
24 टेस्ट, 42 पारी, 1979 रन, 48.26 औसत, 8 शतक, 5 अर्धशतक

विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड 
108 टेस्ट, 183 पारी, 8416 रन, 48.93 औसत, 28 शतक, 28 अर्धशतक

विराट कोहली के इंटरनेशनल शतक
कुल शतक 75- 28 टेस्ट, 46 वनडे, 1 टी-20

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में विराट कोहली
4 टेस्ट, 6 पारी, 297 रन, 49.50 औसत, 1 शतक 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement