Advertisement

IPL के लिए तैयार हैं विराट कोहली, RCB को चैम्पियन बनाना है टारगेट

IPL के इतिहास में कोहली की कप्तानी वाली RCB टीम अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह एक भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है और तीनों बार उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है.

Virat Kohli Virat Kohli
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. आईपीएल का आयोजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है. विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार चैम्पियन बनाने के लिए बेकरार हैं.

कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु लीग के इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है और तीनों बार उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है.

Advertisement

ICC Rankings: कोहली दूसरे नंबर पर बरकरार, वोक्स ने लगाई लंबी छलांग

कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हर चीज से ऊपर है वफादारी, इंतजार नहीं हो रहा जो आने वाला है.'

कोहली ने इस साल अप्रैल में इंस्टाग्राम पर अपने टीम के साथी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत में कहा था कि वह कभी भी फ्रेंचाइजी को नहीं छोड़ेंगे और टीम को चैम्पियन बनाने का प्रयास जारी रखेंगे.

चहल की सगाई से सरप्राइज हुए लोग, ट्विटर पर वायरल हो रहे फनी मीम्स

कोहली ने कहा था, 'मैं कभी इस टीम को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता. जब तक मैं आईपीएल में खेल रहा हूं, ईमानदार रहूंगा. मैं कभी इस टीम को छोड़ने नहीं जा रहा हूं. हम जानते हैं कि हम दोनों खिताब जीतना चाहते हैं.'

Advertisement

बीसीसीआई, आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन इस बार यूएई के तीन स्थलों दुबई, अबूधाबी और शाहजाह में 19 सितंबर से कराने जा रहा है. इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा.

IPL के लिए कोहली की ट्रेनिंग जारी

बता दें कि IPL 2020 के लिए विराट कोहली बहुत कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. हाल ही में कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में कोहली ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए नजर आए थे. ये वीडियो देखकर साफ पता चला कि विराट कोहली कोरोना काल में भी बहुत फिट हैं और IPL 2020 के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement