Advertisement

Virat Kohli: फिर दिखा विराट कोहली का 'लीडर' अवतार, कैप्टन बुमराह संग मैदान में की ‘प्लानिंग’

पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर मैदान में एक्शन में दिखे. इस मैच में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह के साथ विराट कोहली फील्ड सेट करते दिखे और लगातार अपने इनपुट देते रहे.

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह (Screengrab) विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह (Screengrab)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट जारी
  • लगातार फील्ड पर इनपुट देते रहे पूर्व कैप्टन कोहली
  • भारत ने पहली पारी में 416 का बड़ा स्कोर बनाया

इंग्लैंड के खिलाफ जारी एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है. बल्ले से पहले ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने कमाल किया, उसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक बॉलिंग से इंग्लिश टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. जसप्रीत बुमराह पहली बार भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं, इस बीच मैदान पर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उनकी मदद करते दिखे.

Advertisement

विराट कोहली ने इसी साल की शुरुआत में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी, लेकिन वह टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं. नए रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को इस मैच के लिए कमान सौंपी गई है. 

टीम के प्राइम बॉलर बुमराह की मदद के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कदम बढ़ाया. जब भारतीय टीम की फील्डिंग चल रही थी, उस वक्त विराट कोहली बार-बार कप्तान बुमराह के साथ चर्चा करते दिखे. फील्ड सेटिंग हो या फिर बॉलिंग चेंज, विराट कोहली लगातार अपनी ओर से इनपुट दे रहे थे.  

आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस बात को साफ किया था कि विराट कोहली हमेशा टीम के लीडर रहेंगे. राहुल द्रविड़ ने कहा था कि विराट का रिकॉर्ड शानदार है, वह लाखों लोगों को मोटिवेट करते हैं. टीम के सीनियर प्लेयर होने के नाते वह लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं, पूर्व कप्तान हैं और ऐसे में वह हमेशा लीडर होंगे.

Advertisement

विराट कोहली के लिए ये सीरीज़ खास रही है, क्योंकि पिछले साल जब यह सीरीज़ हुई थी और भारतीय टीम ने 2-1 के बढ़त बनाई थी. तब विराट कोहली ही टीम के कप्तान थे. लेकिन अब जब सीरीज़ का आखिरी मैच हो रहा है, तब विराट कोहली किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement