Advertisement

IPL: विराट ने भी माना- धोनी जब फॉर्म में हों, तो आप कुछ नहीं कर सकते

विराट ने कैच टपकाए जाने पर निराशा जताई. आरसीबी के पार्थिव पटेल और युजवेंद्र चहल ने ड्वेन ब्रावो के कैच टपकाए.

विराट कोहली विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • पुणे,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 31 रनों की पारी की बदौलत मौजूदा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की. आरसीबी अब 9 में से 6 मैच हार चुकी है, जबकि चेन्नई 10 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद के बाद दूसरे स्थान पर है.

Advertisement

IPL: धोनी की धमाकेदार पारियों का क्या है राज, वॉटसन ने किया खुलासा

चेन्नई को जीत के लिए अंतिम 5 ओवरों में 39 रनों की दरकार थी. मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था. धोनी क्रीज पर थे और उन्होंने आरसीबी की चुनौती ध्वस्त कर डाली. 18वें ओवर में उन्होंने अपनी पारी के तीनों छक्के जड़े और ड्वेन ब्रावो (नाबाद 14) ने उस ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई.

विराट को आउट कर जडेजा ने क्यों नहीं मनाया जश्न, बताई ये वजह

इस मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली भी धोनी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने माना, 'धोनी को छक्के मारते हुए सभी देखना चाहते हैं, जिस तरह से आज (शनिवार को) उन्होंने किया.'

विराट ने कहा, 'जब वो (धोनी) ऐसे फॉर्म में हों तो आप कुछ नहीं कर सकते. यह भारतीय क्रिकेट के लिए काफी बहुत अच्छा है. उन्होंने अच्छा खेला और वह जीत के हकदार थे.'

Advertisement

IPL: हार से दुखी विराट बोले, कैच छोड़ने से मैच नहीं जीते जाते

दूसरी तरफ, विराट ने कैच टपकाए जाने पर निराशा जताई . आरसीबी के पार्थिव पटेल और युजवेंद्र चहल ने ड्वेन ब्रावो के कैच टपकाए, जिस समय चेन्नई संकट में लग रही थी. कोहली ने कहा, ‘यह करीबी मुकाबला था. कैच छोड़ने से मैच नहीं जीते जाते.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement