Advertisement

Ind vs Aus Ahmedabad Test: स्टीव स्मिथ के बिछाए जाल में यूं फंसे विराट कोहली... गंवाया दोहरा शतक जड़ने का चांस

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने से चूक गए. कोहली को दोहरा शतक बनाने से रोकने के लिए कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने खास रणनीति तैयार की थी. स्मिथ ने नौ खिलाड़ियों को बाउंड्री लाइन के पास तैनात कर दिया था. कोहली इस ट्रैप में आखिरकार फंस गए और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में उन्हें कैच आउट होना पड़ा.

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली (@Getty Images) स्टीव स्मिथ और विराट कोहली (@Getty Images)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आखिरकार टेस्ट क्रिकेट में अपने शतकीय सूखे को खत्म करने में कामयाब रहे. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में 186 रनों की शानदार पारी खेली. इस यादगार पारी के दौरान कोहली ने 364 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाए. विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 28वां शतक रहा.

Advertisement

किंग कोहली ने अपना शतक 241 गेंद पर पूरा किया और उस दौरान उन्होंने सिर्फ 5 चौके लगाए थे. लेकिन शतक लगाने के बाद कोहली ने अपनी पारी को रफ्तार दिया और चौकों की बरसात कर डाली. कोहली जिस तरीके से बैटिंग कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि वह दोहरा जरूर शतक लगाएंगे. खासकर जब अक्षर पटेल के साथ पार्टनरशिप चल रही थी तब कोहली भी अपने डबल सेंचुरी को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे थे. लेकिन अक्षर पटेल, आर. अश्विन और उमेश यादव के आउट होने के बाद विराट कोहली के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई.

क्लिक करें- अहमदाबाद टेस्ट का नतीजा कैसे तय करेगा WTC फाइनल का टिकट? समझें पूरा समीकरण

स्मिथ ने बाउंड्री लाइन पर तैनात किए 9 प्लेयर्स

मोहम्मद शमी के मैदान पर उतरते ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने खास रणनीति अपनाई. स्मिथ ने विराट को दोहरा शतक से रोकने के लिए नौ खिलाड़ियों को बाउंड्री लाइन के पास तैनात कर दिया. यानी स्मिथ ने कोहली को एक तरह चैलेंज देते हुए कहा कि यदि दोहरा शतक मारना है तो आपको छक्के लगाने होंगे या परफेक्ट टाइमिंग के साथ चौके जड़ने होंगे. विराट कोहली सिंगल लेकर स्ट्राइक शमी को नहीं देना चाहते थे. कोहली आखिरकार टॉड मर्फी की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में डीप-मिडविकेट पर मार्नस लाबुशेन के हाथों लपके गए. इस फील्ड प्लेसमेंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement

भारत ने पहली पारी में बनाए 571 रन

मैच की बात करें तो चौथे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड 0 और मैथ्यू कुह्नमैन खाता खोले बिना क्रीज पर थे. इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 571 रनों का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 186 और शुभमन गिल ने 128 रनों की पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल ने भी धुआंधार 79 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. ओपनर उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ते हुए 180 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 21 चौके शामिल थे. वहीं कैमरन ग्रीन ने भी 18 चौके की मदद से 114 रनों का योगदान दिया था. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट हासिल किए थे.

भारत के लिए अहमदाबाद में जीत जरूरी

भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना जरूरी है. यदि रोहित ब्रिगेड इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वह टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. मुकाबला ड्रॉ होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. तब ऐसी स्थिति में भारतीय टीम को दुआ करनी होगी न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबले में ड्रॉ या जीत हासिल कर ले.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement