Advertisement

IND vs WI: 'बल्लेबाज' कोहली करेंगे नई शुरुआत, विंडीज के खिलाफ वनडे में रखते हैं जोरदार रिकॉर्ड

विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है. विंडीज के खिलाफ कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं....

Virat Kohli (Getty) Virat Kohli (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच वनडे-टी20 सीरीज
  • सीरीज के सभी मैच दो वेन्यू पर ही होंगे

IND vs WI: वेस्टइंडीज को फरवरी में भारत दौरे पर आना है, जहां दोनों टीम के बीच वनडे और टी20 की सीरीज खेली जाएगी. कप्तानी छोड़ने के बाद इस सीरीज में विराट कोहली एक नहीं शुरुआत करेंगे. दोनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा कप्तान रहेंगे. ऐसे में कोहली पहली बार रोहित की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. 

वहीं, यह सीरीज कोहली के लिए काफी अहम रहने वाली है. इसका कारण है कि कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है. विंडीज के खिलाफ कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर समेत सभी दिग्गज भारतीयों को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement

विंडीज के खिलाफ कोहली टॉप स्कोरर

कोहली ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवरऑल 39 वनडे खेले, जिसमें 72.09 के बेहतरीन औसत के साथ 2235 रन बनाए. वह विंडीज के खिलाफ दो हजार रन बनाने वाले भी पहले भारतीय हैं. कोहली के बाद दूसरा नंबर सचिन तेंदुलकर का है. उन्होंने भी 39 वनडे खेले, जिसमें 52.43 की औसत से 1573 रन बनाए हैं.

कोहली ने जमाए सबसे ज्यादा शतक

शतक के मामले में भी कोहली टॉप पर काबिज हैं. उनके आसपास भी कोई भारतीय नहीं हैं. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक जमाए हैं, जबकि सचिन ने 4 सेंचुरी जमाई हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में कोहली, सचिन, रोहित शर्मा और सौरव गांगुली ने बराबर 11-11 फिफ्टी लगाई हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड
 

भारतीय प्लेयर

वनडे

Advertisement

रन

शतक

विराट कोहली

39

2235

9

सचिन तेंदुलकर

39

1573

4

रोहित शर्मा

33

1523

3

राहुल द्रविड़

40

1348

3

सौरव गांगुली

27

1142

0

वनडे-टी20 सीरीज का शेड्यूल

टीम इंडिया को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और उसके बाद तीन टी20 की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमें तीन टी20 की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16, 18 और 20 फरवरी खेलेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement