Advertisement

IND vs ENG 2nd T20 Match: फैन्स को आज दिखेगा किंग कोहली का असली गेम! एजबेस्टन में उनके आसपास कोई नहीं

विराट कोहली ने बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में अब तक 7 वनडे, 2 टेस्ट और एकमात्र टी20 मैच खेला है. इस मैदान पर कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं...

Virat Kohli (File Photo) Virat Kohli (File Photo)
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • विराट कोहली का एजबेस्टन में 79 का औसत
  • एकमात्र टी20 मैच में जड़ी थी ताबड़तोड़ फिफ्टी

IND vs ENG 2nd T20 Match: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ढाई साल से शतक के लिए तरस रहे और उनके फैन्स उनका असली गेम देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. मगर अब फैन्स का यह इंतजार खत्म हो सकता है. आज इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने वाले टी20 मैच में किंग कोहली अपना असली गेम दिखा सकते हैं.

Advertisement

दरअसल, हम यह बात इसलिए भी कह रहे हैं, क्योंकि बर्मिंघम का एजबेस्टन ग्राउंड विराट कोहली को खूब रास आता है. इस मैदान पर उतरते ही कोहली का बल्ला जमकर चलता है. यहां हाइएस्ट स्कोर के मामले में कोई भी भारतीय आसपास नहीं है.

एजबेस्टन में कोहली का औसत 79 का रहा

विराट कोहली ने एजबेस्टन के मैदान पर अब तक कुल 10 इंटरनेशनल मैच (टेस्ट, वनडे, टी20) खेले हैं, जिसमें 79 की बेहतरीन औसत से 632 रन बनाए हैं. इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली टॉप के भारतीय प्लेयर हैं. कोहली ने इस मैदान पर एक शतक भी लगाया है. उनका बेस्ट स्कोर 149 रन रहा है.

एजबेस्टन में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय

  • विराट कोहली - 10 मैच - 632 रन
  • रोहित शर्मा - 6 मैच - 447 रन
  • शिखर धवन - 7 मैच - 362 रन
  • ऋषभ पंत - 3 मैच - 283 रन
  • राहुल द्रविड़ - 5 मैच - 280 रन

एजबेस्टन में एक टी20 खेला, जिसमें फिफ्टी जड़ी थी

Advertisement

विराट कोहली ने बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में अब तक 7 वनडे, 2 टेस्ट और एकमात्र टी20 मैच खेला है. उन्होंने यह अकेला टी20 मैच 8 साल पहले खेला था. दरअसल, 7 सितंबर 2014 को खेले गए उस टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 3 रनों के अंतर से हराया था.

वह हाइस्कोरिंग मुकाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 41 बॉल पर 66 रनों की पारी खेली थी. हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके थे.

उस मैच में इंग्लिश कप्तान ओएन मोर्गन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जिन्होंने 31 बॉल पर 71 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में पहले इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 180 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी थी.

एजबेस्टन में कोहली का रिकॉर्ड

  • 2 टेस्ट - 231 रन - एक शतक - 57.75 औसत 
  • 7 वनडे - 335 रन - 111.66 औसत
  • 1 टी20 मैच - 66 रन

ढाई साल से शतक नहीं लगा सके कोहली

बता दें कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में पिछले ढाई साल से शतक नहीं बनाया है. उन्होंने पिछली सेंचुरी नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाया था. तब कोहली ने कोलकाता में खेले गए इस टेस्ट में 136 रनों की पारी खेली थी. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भी कोहली ने सिर्फ 31 (11+20) रन बनाए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement