
Virat Kohli, Ind Vs Sa: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को केपटाउन टेस्ट के पहले दिन अपने नाम एक खास रिकॉर्ड किया है. विराट कोहली अब साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में नंबर-2 पर आ गए हैं. विराट कोहली ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को पछाड़ दिया है.
खास बात ये है कि राहुल द्रविड़ आज ही (11 जनवरी) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इसी दिन बल्लेबाजी करते वक्त विराट कोहली ने उनको पछाड़ दिया है. भारत की ओर से साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है. और अब उनके बाद विराट कोहली का नाम आ गया है.
भारत की ओर से साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन (टेस्ट में)
• सचिन तेंदुलकर - 15 टेस्ट, 1161 रन, 5 शतक
• विराट कोहली – 7 टेस्ट, 626 रन, 2 शतक (केपटाउन टेस्ट, पहले दिन लंच तक)
• राहुल द्रविड़ – 11 टेस्ट, 624 रन, 1 शतक
• वीवीएस लक्ष्मण – 10 टेस्ट, 566 रन,
• चेतेश्वर पुजारा – 10 टेस्ट, 509 रन, एक शतक
आपको बता दें कि विराट कोहली लगातार बुरे दौर से गुजर रहे हैं और उनके बल्ले से पिछले दो साल से कोई शतक नहीं निकला है. विराट कोहली ने आखिरी शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. हालांकि, अब विराट कोहली से उम्मीद है कि वह अपने इस 99वें टेस्ट मैच में कोई कमाल करेंगे.
इस टेस्ट सीरीज़ में भी विराट कोहली का बल्ला शांत ही रहा है, पहले मैच में वह अच्छे टच में दिख रहे थे लेकिन जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे. जबकि दूसरे मैच में विराट कोहली पीठ दर्द की वजह से नहीं खेल पाए थे.