
टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है. भारत ने एक वॉर्म-अप मैच खेला है, जबकि एक रद्द हो गया है. 23 अक्टूबर से अब टीम इंडिया का असली मिशन शुरू होगा, जब वह सुपर-12 के मुकाबले में मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. टीम इंडिया का लक्ष्य यहां पर वर्ल्ड कप जीतना है.
भारतीय टीम के खिलाड़ी 7 अक्टूबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे, यहां कोई बायोबबल नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार बाहर घूम रहे हैं. क्रिकेट के किंग विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में भी काफी फेमस हैं और वह लगातार फैन्स के साथ तस्वीरें क्लिक करवा रहे हैं.
एक मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर विराट कोहली के साथ इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है और लगातार वायरल हो रही है. हर कोई जानना चाह रहा है कि यह लड़की कौन है और विराट कोहली से कहां पर मुलाकात हुई.
कौन है यह मिस्ट्री गर्ल?
टीम इंडिया जब ब्रिस्बेन में थी, तब विराट कोहली के साथ एक मिस्ट्री गर्ल ने तस्वीर क्लिक करवाई और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. यह लड़की अमीषा बसेरा हैं जो ऑस्ट्रेलिया में ही रहती हैं. 21 साल की अमीषा ने विराट कोहली के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जो वायरल हो गई.
अमीषा भारतीय मूल की हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड से इंजीनियरिंग कर चुकी हैं. उन्होंने विराट के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि शब्दों से काफी परे यह भावना है. जब से उन्होंने विराट के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डाली है, वह स्टार बन गई हैं. उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या हज़ारों में पहुंच गई है.
मेलबर्न में मिशन की शुरुआत करेगी टीम इंडिया
आपको बता दें कि भारतीय टीम काफी पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी, लेकिन मिशन टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी. टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, दोनों टीमें मेलबर्न में आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों का सुपर-12 में यह पहला मुकाबला है, ऐसे में जीत से ही मिशन की शुरुआत करना चाहेंगे. भारतीय टीम के ग्रुप की बात करें तो अभी इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका शामिल हैं. जबकि दो टीमें क्वालिफाइंग राउंड से निकलकर आनी हैं.
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न