Advertisement

जमैका टेस्ट ड्रॉ खेलने पर बिफरे गांगुली, कहा- विराट को उमेश का बेहतर उपयोग करना चाहिए था

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली को अटैकिंग बॉलर उमेश यादव का बेहतर उपयोग करना चाहिए था.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली को अटैकिंग बॉलर उमेश यादव का बेहतर उपयोग करना चाहिए था. साथ ही सौरव ने यह भी कहा कि वो यह नहीं समझ पा रहे कि विराट ने इस ड्रॉ हुए टेस्ट में अमित मिश्रा से पहले रविचंद्रन अश्विन को बॉल क्यों नहीं थमाया.

Advertisement

एंटीगुआ में ऐतिहासिक जीत के बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे भारत के पास दूसरा टेस्ट जीत कर इतिहास बनाने का एक और मौका था लेकिन रोस्टन चेस ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

पहली पारी के आधार पर 304 रनों से पिछड़ रही वेस्टइंडीज ने पारी की हार से बचने के लिए खेलना शुरू किया. चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से प्रभावित होने के बाद भी भारत ने वेस्टइंडीज के चार विकेट महज 48 रनों पर आउट करने में सफलता पा ली.

जीत के लिए भारत को अंतिम दिन केवल छह पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करना था लिहाजा सबीना पार्क स्टेडियम के स्टैंड लगभग खाली थे. लेकिन इसके बाद कैरिबियाई बल्लेबाज चेस और ब्लैकवुड पिच पर जम कर डट गए और जमैका में इतिहास रच दिया. चेस ने शतक के साथ ही 50 साल पुराने गैरी सोबर्स के टेस्ट की एक पारी में शतक और पांच विकेट की बराबरी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement