Advertisement

Virat Kohli, Ind Vs Sa ODI Series: बल्लेबाज विराट कोहली फिर बनेंगे ‘रन-मशीन’! कप्तानी जाने के बाद क्या होगी भूमिका?

बतौर बल्लेबाज पिछले दो साल विराट कोहली के लिए ठीक नहीं बीते हैं, ऐसे में आने वाला सफर उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है उसपर नज़र डालनी होगी. 

Virat Kohli (Photo: Getty) Virat Kohli (Photo: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • नए पड़ाव के लिए तैयार हैं विराट कोहली
  • लंबे वक्त के बाद किसी दूसरे की कप्तानी में खेलेंगे

Virat Kohli, Ind Vs Sa ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर टेस्ट की हार का गम भुलाना चाहेगी. ये सीरीज़ काफी खास होने जा रही है, क्योंकि विराट कोहली के तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद ये पहला मुकाबला होगा.

Advertisement

साल 2017 से ही विराट कोहली व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान थे, वहीं 2014 से वो टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान थे. ऐसे में लंबे वक्त के बाद विराट कोहली किसी दूसरे कप्तान के अंडर में खेलते हुए दिखेंगे. बतौर बल्लेबाज पिछले दो साल विराट कोहली के लिए ठीक नहीं बीते हैं, ऐसे में आने वाला सफर उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है उसपर नज़र डालनी होगी. 

क्लिक करें: कोहली तोड़ सकते हैं तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, बनाने होंगे महज 9 रन 

विराट कोहली की भूमिका?

टीम इंडिया लंबे वक्त के बाद कोई वनडे मैच खेल रही है, विराट कोहली का रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में शानदार है और वह अब नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे. इस सीरीज़ में क्योंकि रोहित शर्मा नहीं है, ऐसे में विराट कोहली का रोल और भी बड़ा हो जाता है.

Advertisement

केएल राहुल और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी पक्की मानी जा रही है, ऐसे में विराट कोहली के पास रनों की रफ्तार बढ़ाने और खुद की फॉर्म वापस पाने का मौका होगा. पिछले कुछ वनडे का रिकॉर्ड उठाएं तो विराट कोहली शानदार टच में दिखे हैं. 

विराट कोहली ने आखिरी वनडे पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जिसमें वह 7 रनों पर आउट हो गए थे. लेकिन उससे पिछली चार पारियों में विराट ने लगातार अर्धशतक जमाया था. ऐसे में अब जब वह कप्तान नहीं हैं, तो वह खुद फ्री माइंड से खेल सकते हैं.

विराट कोहली- द लीडर!

लंबे वक्त तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले विराट कोहली भले ही अब इस पद पर ना रहे. लेकिन वह अभी भी लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा होंगे, टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक होंगे. जब रोहित शर्मा नहीं हैं, तब केएल राहुल को सपोर्ट करने में विराट कोहली की भूमिका अहम होगी. क्योंकि ये पहली बार होगा जब केएल राहुल किसी पूरी सीरीज़ में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.

साल 2019 से ही एक शतक का इंतजार कर रहे विराट कोहली अब जब बिना किसी दबाव के आगे खेल रहे होंगे, तब उनके पास खुद को एक्सप्रेस करने के ज्यादा मौके होंगे. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि फिर एक बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली- द रन मशीन का जलवा देखने को मिलेगा. 

Advertisement

विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड
•    254 मैच
•    245 पारियां
•    12169 रन
•    59.07 औसत
•    43 शतक    
•    62 अर्धशतक
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement