
Virat Kohli, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे केपटाउन टेस्ट मैच में एक बार फिर विकेट को लेकर विवाद हुआ. कप्तान विराट कोहली के बल्ले से पास से निकली बॉल पर फील्ड अंपायर और थर्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. लेकिन साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान डीन एल्गर इससे हैरान नज़र आए और फैसले के बाद विराट कोहली से भी बात की.
दरअसल, भारतीय टीम की बैटिंग के दौरान 52वें ओवर में जब कप्तान विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे. तब साउथ अफ्रीका के बॉलर Duanne Olivier की गेंद विराट कोहली के लेग साइड से निकल कर गई, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया.
साउथ अफ्रीका की टीम ने इस पर रिव्यू लिया, जब रिप्ले दिखाया गया तब ऐसा महसूस हुआ कि विराट कोहली के बल्ले से बॉल लगी है. लेकिन इसके बाद भी अंपायर ने नॉटआउट दिया. बाद में जब दोबारा रिप्ले देखा गया कि बॉल विराट कोहली के ट्राउज़र से लगी थी और बैट-बॉल में गैप था. ऐसे में जो आवाज़ आई वो बैट-पैड के बीच की थी.
जब बड़ी स्क्रीन पर विराट कोहली को लेकर थर्ड अंपायर का फैसला दिखाया गया, उसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम भी हैरान दिखी. कप्तान डीन एल्गर और साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ियों ने विराट कोहली से क्रीज़ पर बात की. तो वहीं ड्रेसिंग रूम में अफ्रीका का सपोर्ट स्टाफ भी हैरानगी व्यक्त करता नज़र आया.
बता दें कि इसी पारी की शुरुआत में विराट कोहली को पहले भी जीवनदान मिला था, जब विराट कोहली के बल्ले से गेंद सीधा स्लिप में गई थी लेकिन कैच छूट गई थी. इस पारी में विराट कोहली अपने नैचुरल गेम से काफी अलग हटकर खेल रहे हैं. विराट ने अभी तक अधिकतर बॉल छोड़ी हैं, डॉट बॉल भी ज्यादा खेली हैं.