Advertisement

Virat Kohli Press Conference: वनडे कप्तानी से कैसे हटे, अचानक सेलेक्टर्स ने कैसे बताया? विराट कोहली ने किए विवाद पर खुलासे

भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली पहली बार मीडिया के सामने आए हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कप्तानी से हटाए जाने को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

virat kohli rohit sharma odi (Twitter) virat kohli rohit sharma odi (Twitter)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • वनडे की कप्तानी भी करना चाहते थे कोहली
  • रोहित शर्मा के साथ कोई टकराव नहीं
  • साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली पहली बार बुधवार को मीडिया के सामने आए. साउथ अफ्रीका दौरे से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कप्तानी से हटाए जाने को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. कोहली ने कहा कि सब कुछ पहले से ही तय हो गया था और मुझसे कुछ पूछा ही नहीं गया. मेरे पास स्वीकार करने के अलावा कुछ नहीं बचा था.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने कहा, 'टेस्ट टीम सेलेक्शन को लेकर चीफ सेलेक्टर्स ने मुझसे बात की थी. टेस्ट टीम सेलेक्शन के बाद 5 मुख्य चयनकर्ताओं ने मुझे बताया कि मैं अब वनडे टीम का कप्तान नहीं हूं. इस पर मैंने कहा... ओके. इस फैसले से पहले मुझे कप्तानी से हटाए जाने को लेकर कोई भी किसी से भी बात नहीं हुई थी.'

'रोहित शानदार कप्तान, उनसे कोई टकराव नहीं'

कोहली ने कहा कि रोहित शानदार कप्तान और राहुल भाई काफी अनुभवी हैं. दोनों को मेरा सपोर्ट मिलता रहेगा. बीसीसीआई ने जो भी फैसला लिया है. वह सोच समझकर ही लिया गया है. मेरे और रोहित के बीच में कोई टकराव नहीं है. मैं हमेशा ही इस बात को क्लियर कर करके थक गया हूं. जब तक मैं क्रिकेट खेलूंगा, तब तक उससे भारतीय क्रिकेट को कोई नुकसान नहीं होने दूंगा.

Advertisement

साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होगी टीम इंडिया

भारतीय टीम 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी. विराट कोहली फैमिली के साथ जाएंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलना है. आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से होना है. इसी दिन कोहली की बेटी वामिका एक साल की हो जाएगी. इसी कारण रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कोहली 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं और परिवार के साथ टाइम छुट्टियां मना सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं है. कोहली ने क्लियर कर दिया है कि वे वनडे सीरीज भी खेलेंगे.

वनडे टीम के कप्तान बने रहना चाहते थे कोहली

कोहली ने अपने मन की पीड़ा भी व्यक्त करते हुए कहा कि वे टेस्ट के साथ वनडे टीम की कप्तानी भी करना चाहते थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया. कोहली ने कहा कि मैंने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी, तो बीसीसीआई और सेलेक्टर्स को बता दिया था. इसमें कुछ गलत नहीं था, इसलिए सभी ने इसे सही तरीके से लिया. मैंने यह भी बताया था कि मैं वनडे और टेस्ट दोनों में कप्तान रहना चाहता हूं. अब जो सेलेक्टर्स ने फैसला लिया है, वह सभी के सामने है. मैं भी उनके फैसले को मानता हूं और हर काम के लिए तैयार हूं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement