Advertisement

Virat Kohli, IPL 2024: विराट कोहली को कौन सी बात चुभी? ताबड़तोड़ पारी के बाद बोले- हमारा भी आत्मसम्मान है

IPL 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए विराट कोहली ने रविवार (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली. बेंगलुरु टीम ने गुजरात को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में कोहली ने नाबाद 70 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इस मैच विनिंग पारी के बाद ही कोहली ने आलोचकों को करारा जवाब दिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली.
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

Virat Kohli, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में विराट कोहली का बल्ला अपने जोरों पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान कोहली ने अब तक 10 मैचों में 71.42 के औसत से 500 रन बनाए हैं. इसी के साथ कोहली ने ऑरेंज कैप भी अपने पास रखी हुई है.

कोहली ने इस सीजन में अब तक एक शतक और 4 फिफ्टी लगाई हैं. उसके बावजूद कुछ लोगों ने खराब स्ट्राइक रेट को लेकर कोहली को जमकर ट्रोल किया है. कुछ लोगों और दिग्गजों ने यह तक कह दिया कि कोहली स्पिनर्स के खिलाफ सही से नहीं खेल पाते हैं, खासकर टी20 फॉर्मेट में.

Advertisement

आत्मसम्मान के लिए ही खेलते हैं क्रिकेटर्स

लगता है यही बात कोहली को चुभ गई. तभी उन्होंने रविवार (28 अप्रैल) गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. कोहली ने इस मैच के बाद कहा कि हमारा भी आत्मसम्मान होता है. क्रिकेटर्स उसी के लिए खेलते हैं.

कोहली ने कहा कि वो 15 सालों से टीम को मैच जिताने और अपने आत्मसम्मान के लिए ही खेल रहे हैं. बता दें कि रविवार को बेंगलुरु टीम ने गुजरात को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में कोहली ने नाबाद 70 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इस मैच विनिंग पारी के बाद ही कोहली ने यह बयान दिया है.

'विल जैक्स काफी परेशान नजर आ रहे थे'

मैच के बाद कोहली ने कहा, 'ये शानदार रहा. विल जैक्स जब बल्लेबाजी के लिए आए तो वो परेशान लग रहे थे, क्योंकि वो गेंद को स्ट्राइक नहीं कर पा रहे थे. मैं बस उनसे सिर्फ शांत रहने के लिए कह रहा था. हमें पता है कि जब उनका बल्ला चलने लगता है तो वो कितने आक्रामक हो जाते हैं.'

Advertisement

मैच विनिंग पारी के बाद कोहली ने आगे कहा, 'मोहित का ओवर गेम चेंजर था. मैं जैक्स के साथ था और उनकी बल्लेबाजी के मजे ले रहा था. विकेट पहली पारी के बाद अच्छी होती चली गई. इसके बाद बॉल बैट पर अच्छे से आ रही थी.'

सपोर्ट करने वाले फैन्स के लिए खेलते हैं

अपनी आलोचनाओं को लेकर कोहली ने कहा, 'आप पिछले 15 सालों से बल्लेबाजी कर रहे हैं. मेरे लिए सिर्फ मैच जिताना ही सबसे ज्यादा मायने रखता है. लोगों को जो मन में आता है वो बात करते हैं. वो मुझे लेकर ये भी बात कर सकते हैं कि मैं अच्छा नहीं कर रहा हूं. इसके अलावा मेरी स्ट्राइक रेट और मैं स्पिनर्स को सही नहीं खेलता हूं.'

किंग कोहली ने कहा, 'इस पर भी बातें होती है. लेकिन आपको अपने गेम के बारे में ज्यादा बेहतर पता है. हम अपने आत्मसम्मान के लिए खेल रहे थे. हम उन फैन्स के लिए खेलना चाहते हैं जो हमारा सपोर्ट करते हैं. हमें पता है कि हमने टूर्नामेंट में उतना सही नहीं खेला, लेकिन हमें पता है कि हम और अच्छा कर सकते हैं, जिसके लिए हम कोशिश करना जारी रखेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement