Advertisement

Virat Kohli Test Captaincy: ‘लीडर होने के लिए कप्तान होना जरूरी नहीं’, फैसले पर विराट कोहली ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ के बाद अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. अब इस विषय पर विराट कोहली ने पहली बार खुलकर बात की है.

Virat Kohli (Photo: PTI) Virat Kohli (Photo: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर विराट कोहली का बयान
  • आगे बढ़ना भी लीडरशिप का एक हिस्सा: कोहली

Virat Kohli Test Captaincy: टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. एक सेशन के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि लीडर होने के लिए आपको कप्तान होना जरूरी नहीं है. साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ 1-2 से गंवाने के बाद विराट कोहली ने अचानक ही टेस्ट टीम की कप्तानी (Test Captaincy) छोड़ दी थी. वह पहले ही टी-20, वनडे की कप्तानी गंवा चुके थे. 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का कहना है कि आपको पूरी तरह क्लियर होना चाहिए कि आपने क्या टारगेट पाने की सोची थी, वह आप कर पाए या नहीं. हर चीज़ का एक वक्त होता है, आपको इन बातों का ध्यान रखना होता है. एक बल्लेबाज के रूप में शायद आप टीम को अधिक योगदान दे सकें, ऐसे में इसपर गर्व करना चाहिए.

Advertisement

क्लिक करें: विराट कोहली ने इस दिग्गज को पहले ही बता दिया था कप्तानी छोड़ने का फैसला! 

विराट कोहली ने दिया एमएस धोनी का उदाहरण

एक बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा कि एक लीडर होने के लिए आपको कप्तान होना जरूरी नहीं है. जब एमएस धोनी टीम में थे, तब इसका मतलब ये नहीं था कि वो लीडर नहीं थे. कप्तानी छोड़ने के बाद भी वह ऐसे व्यक्ति थे, जिनसे हमें इनपुट की ज़रूरत होती थी. जीत या हार आपके हाथ में नहीं है, हर दिन बेहतर होने के लिए आप ट्राई कर सकते हो.

विराट कोहली ने कहा कि आगे बढ़ना भी लीडरशिप का एक हिस्सा है, उसके लिए सही वक्त चुनना जरूरी है. मैं लंबे वक्त तक एमएस धोनी के अंडर में खेला, बाद में खुद कप्तान बना लेकिन मेरा तरीका हमेशा एक जैसा ही रहा. जब मैं कप्तान नहीं था, तब भी मैं उसी तरह से सोचता था. 

Advertisement

टेस्ट की कप्तानी छोड़ने से हर कोई था हैरान

विराट कोहली का बतौर कप्तान टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, उन्होंने अपनी कप्तानी में 40 मैच जीते हैं जो किसी भी भारतीय कप्तान के लिए सबसे ज्यादा है. जब विराट कोहली से टी-20, वनडे की कप्तानी छिन गई, तब हर किसी को विश्वास था कि वह टेस्ट की कप्तानी जारी रखेंगे क्योंकि उन्होंने एक नई टीम बनाने में मेहनत की. लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद आए इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया था. 

क्लिक करें: ‘कोहली को पछतावा हुआ होगा, लेकिन वक्त जख्म भर देगा’, विराट पर पूर्व सेलेक्टर का बयान

पहली बार रोहित के अंडर में खेलेंगे विराट कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक प्योर बल्लेबाज के रूप में खेलते नज़र आएंगे. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज़ पहला ऐसा मौका होगा, जब विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के अंडर में खेलेंगे. विराट कोहली ने सबसे पहले टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी खुद ही छोड़ने का ऐलान किया था. 

टी-20 वर्ल्डकप के बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया. साउथ अफ्रीका में मिली सीरीज हार के बाद विराट कोहली ने खुद ही टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी. रोहित शर्मा अभी टीम इंडिया के टी-20, वनडे कप्तान बन गए हैं. सेलेक्टर्स जल्द ही टेस्ट कप्तान का भी ऐलान करेंगे, रोहित शर्मा ही इसी रेस में सबसे आगे हैं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement