Advertisement

Virat Kohli-KL Rahul: 'तो क्या मैं खुद बैठ जाऊं...', अब विराट कोहली ही करेंगे ओपनिंग? केएल राहुल ने दिया मजेदार जवाब

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार 122 रनों की पारी खेली. विराट का टी-20 इंटरनेशनल में यह पहला शतक था, जो बतौर ओपनर आया. केएल राहुल से मैच के बाद जब विराट कोहली के ओपनिंग करने पर सवाल हुआ तब उन्होंने एक मज़ेदार जवाब दिया.

KL Rahul (File Pic) KL Rahul (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

एशिया कप-2022 के आखिरी मैच में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार 122 रनों की नाबाद पारी खेली. टीम इंडिया का सफर एशिया कप में खत्म हो गया और अब नज़रें टी-20 वर्ल्डकप पर टिकी हैं. इस बीच एक सवाल फिर हर किसी के सामने आ रहा है कि क्या विराट कोहली को टी-20 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करनी चाहिए.

रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आराम मिला तो केएल राहुल के साथ विराट कोहली ने ही ओपनिंग की. जब मैच के बाद केएल राहुल से सवाल हुआ कि क्या आने वाली सीरीज़ और वर्ल्डकप में विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए, तब केएल राहुल ने मज़ेदार जवाब दिया. 

केएल राहुल बोल पड़े कि तो क्या मैं खुद ही बाहर बैठ जाऊं. राहुल के इस जवाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकार भी हंस पड़े. केएल राहुल ने आगे कहा कि विराट कोहली का लगातार रन बनाना टीम के लिए काफी बेहतर है.  

Advertisement

क्लिक करें: 'हमारा गोल तो वर्ल्डकप ही है...', 71वें शतक के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने लिया विराट कोहली का मज़ेदार इंटरव्यू

टीम इंडिया के उप-कप्तान ने कहा कि विराट ने जिस तरह से अफगानिस्तान के खिलाफ पारी खेली, वह काफी शानदार रही. एक टीम के लिए भी हमारे लिए यह बेहतर है कि हमारे खिलाड़ी का कॉन्फिडेंस वापस आ रहा है. ऐसा नहीं है कि विराट कोहली ओपनिंग करेंगे तभी शतक मारेंगे, वह अगर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे तब भी वह ऐसा कमाल कर सकते हैं. 

गौरतलब है कि विराट कोहली आईपीएल में भी ओपनिंग करते आए हैं, वहां उन्होंने कई कमाल की पारियां भी खेली हैं. हालांकि, टीम इंडिया के लिए वह नंबर-3 पर ही खेलते हैं क्योंकि रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने के लिए आते हैं. 

Advertisement

विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में नौ बार ओपनिंग की है, इस दौरान उनके नाम 400 रन हैं. विराट कोहली बतौर ओपनर यहां 1 शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने एक ही शतक जड़ा है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ आया. 

बता दें कि पिछले कुछ वक्त से केएल राहुल की बल्लेबाजी पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. टी-20 में उनकी धीमे स्ट्राइक रेट और लगातार फेलियर की वजह से वह निशाने पर थे, हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ वह खुद फॉर्म में लौटे. केएल राहुल ने यहां 41 बॉल में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement