
टीम इंडिया अब अपने मिशन इंग्लैंड के लिए पहुंच गई है. लीस्टर में सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है, जहां पर टेस्ट मैच से पहले एक प्रैक्टिस मैच खेला जाना है. यहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है.
पूर्व कप्तान विराट कोहली भी यहां पर मौजूद हैं और इंग्लैंड की गलियों का मज़ा लेते नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पर विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के बाद फैन्स के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं.
विराट कोहली यहां हाथ में कॉफी, फोन लिए और कंधे पर बैग टांगे हुए घूम रहे हैं. कोहली के साथ कई फैन्स ने फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी लिए.
आपको बता दें कि विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी 16 जून को ही इंग्लैंड पहुंच गए थे. जबकि कप्तान रोहित शर्मा 17 जून को इंग्लैंड पहुंचे. बाकी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज़ के बाद ही इंग्लैंड पहुंच पाया.
टीम इंडिया को इंग्लैंड में 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है, यह पिछले साल हुई सीरीज़ का बकाया एक मैच है. इस सीरीज़ में टीम इंडिया 2-1 से आगे है और उसके पास सीरीज़ जीतने का बढ़िया मौका है. हालांकि, तब से अबतक काफी कुछ बदला है टीम इंडिया के कप्तान अब रोहित शर्मा हैं, कोच भी राहुल द्रविड़ हैं.