
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को लॉर्ड्स में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है और यहां से नज़र सीरीज़ पर कब्जा जमाने की है. भारतीय फैन्स के लिए इस मैच में सबसे बड़ी खबर यह है कि विराट कोहली की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.
दूसरे वनडे की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
ग्रोइन एंजरी की वजह से विराट कोहली पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे, ऐसे में अटकलें थी कि वह अभी फिट नहीं हैं और दूसरे वनडे से भी बाहर हो सकते हैं. लेकिन टॉस से कुछ वक्त पहले ही लॉर्ड्स के मैदान से फोटो, वीडियो आए जिसमें वह प्रैक्टिस कर रहे थे और अब वह दूसरा वनडे मैच खेल रहे हैं.
विराट कोहली की एंट्री प्लेइंग-11 में हुई तो श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ा है. पहले वनडे में श्रेयस अय्यर को बैटिंग का मौका ही नहीं मिला था, क्योंकि रोहित शर्मा-शिखर धवन की जोड़ी ने खुद ही लक्ष्य हासिल कर लिया था और भारत 10 विकेट से मैच जीता था.
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली इस वक्त काफी दबाव में है, हर किसी की नज़रें उनपर टिकी हैं. विराट कोहली ने लंबे वक्त से कोई शतक नहीं जड़ा है, कोई बड़ी पारी नहीं खेली है और जैसा उनका रुतबा रहा है वैसा खेल नहीं दिख पाया है.
बता दें कि आज ही टीम इंडिया के वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टी-20 टीम का ऐलान किया गया है. पांच मैच की सीरीज़ के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. विराट को आराम देने पर फैन्स का मिला-जुला रिएक्शन आया और कुछ लोगों ने इसे ‘ड्रॉप’ करार दिया.
दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.