Advertisement

Virat Kohli On Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन बने विराट कोहली, आलोचकों को सुनाई खरी खरी

पीएसजी के खिलाफ मुकाबले मेें क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो गोल दागकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जमकर तारीफ की है. कोहली ने कहा कि रोनाल्डो 38 साल की उम्र में शानदार खेल दिखा रहे हैं लेेकिन कुछ लोग उन्हें फिनिश मानकर चल रहे थेे.

विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में गुरुवार (19 जनवरी) को पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियाद XI के बीच एक प्रदर्शनी मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर से अपने खेल से फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. रियाद XI की कप्तानी कर रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो खूबसूरत गोल किए.

कोहली ने रोनाल्डो के खेल को सराहा

Advertisement

हालांकि रोनाल्डो के इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद रियाद XI को पीएसजी के खिलाफ 4-5 से हार का सामना करना पड़ा. पीएसजी की टीम में लियोनेल मेसी, कीलियन एम्बाप्पे और नेमार जूनियर जैसे प्लेयर थे. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जमकर तारीफ की है. कोहली ने रोनाल्डो के आलोचकों को भी खरी खोटी सुनाई है.

कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'वह अभी भी 38 के उच्चतम स्तर पर कर रहे हैं. फुटबॉल विशेषज्ञ हर हफ्ते खबरों में बने रहने के लिए उनकी आलोचना करते हैं और फिर आसानी से शांत हो जाते है. उन्होंने दुनिया के शीर्ष क्लबों में से एक के खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन किया है. जबकि लोग बता रहे थे कि वह फिनिश हो चुके हैं.'

इस मुकाबले के जरिए रोनाल्डो और मेसी शायद आखिरी बार फुटबॉल पिच पर आमने-सामने हुए. आपको बता दें कि रोनाल्डो ने हाल ही में अल नासेर एफसी के साथ करार किया है, जो एक एशियाई क्लब है. वहीं लियोनेल मेसी पीएसजी के लिए खेलते हैं जो एक फ्रेंच क्लब है. रोनाल्डो की उम्र भी फुटबॉल के लिहाज से ज्यादा हो चुकी है, ऐसे में वह शायद ही अगला वर्ल्ड कप खेल पाएं.

Advertisement

विराट से दूसरे वनडे में बड़ी पारी की उम्मीद

विराट कोहली की बात करें तो वह फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त हैं. भारतीय टीम पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है. अब दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाना है.विराट कोहली सीमित ओवर्स क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं.

किंग कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो मौकों पर शतकीय पारियां खेलीं. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में भी शतक जड़ा था. कोहली का पुरानी फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के अच्छा संकेत है. इस साल भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स में भाग लेना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement