Advertisement

Virat Kohli Press Conference: कोहली बोले- मैं वनडे की कप्तानी करना चाहता था, लेकिन सेलेक्टर्स ने अपना फैसला लिया

Press Conference of Virat Kohli: साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बात की. रोहित शर्मा के साथ तकरार और कप्तानी को लेकर छिड़ी जंग के बीच विराट कोहली पहली बार सामने आ रहे हैं.

Virat Kohli (Photo: PTI) Virat Kohli (Photo: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • गुरुवार को साउथ अफ्रीका रवाना होगी टीम इंडिया
  • कोहली बोले- मैं वनडे की कप्तानी करना चाहता था

Virat Kohli Press Conference Live: वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद विराट कोहली ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. विराट कोहली ने साफ किया है कि साउथ अफ्रीका में वह वनडे खेलने के लिए तैयार हैं, मेरे बारे में जो खबरें फैलाई जा रही हैं वो गलत हैं.  

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैसे उन्हें वनडे की कप्तानी से हटने की जानकारी मिली. कोहली बोले कि जब टेस्ट टीम का चयन हुआ, उसके बाद सेलेक्टर्स ने कहा कि आपको वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है, जिसके बाद कोई बात नहीं हुई थी. 

Advertisement

टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने साफ किया कि जब मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ी, तो मैंने बीसीसीआई को बताया उसमें कुछ गलती नहीं थी सभी ने इसे सही तरीके से लिया. मैंने सेलेक्टर्स को बताया था कि मैं वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना चाहूंगा, हालांकि सेलेक्टर्स कोई फैसला लेते हैं तो मैं तैयार हूं. सेलेक्टर्स ने बाद में जो फैसला किया, वो सामने है. 

क्लिक करें: कप्तानी है फसाद की जड़? कपिल-गावस्कर, धोनी-सहवाग में भी हो चुकी है तकरार, अब विराट-रोहित आमने-सामने 


टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले ही झटका लगा है, क्योंकि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा को चोट लगी, जिसके बाद उन्हें तीन हफ्ते का ब्रेक दिया गया है. उम्मीद है कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज तक फिट हो जाएंगे. 

Advertisement

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रियंक पांचाल

पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर, 2021, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, 2022 जोहान्सबर्ग
तीसरा टेस्ट: 11-15 जनवरी, 2022, केपटाउन 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement