Advertisement

Virat Kohli Press Conference: कप्तानी विवाद पर खुलकर बोले कोहली, गांगुली के दावे पर कहा- मुझे कभी नहीं कहा गया...

वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली पहली बार मीडिया के सामने आए हैं. विराट ने टी-20 कप्तानी को छोड़ने के फैसले पर भी बात की, लेकिन विराट ने जो दावा किया वो बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान से बिल्कुल अलग है.

Sourav Ganguly, Virat Kohli (Getty Images) Sourav Ganguly, Virat Kohli (Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • कप्तानी विवाद पर विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी
  • मुझे किसी ने कप्तान बने रहने को नहीं कहा: कोहली

Virat Kohli Press Conference: साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने कई अहम बातें कही हैं. टी-20 की कप्तानी छोड़ने पर विराट कोहली ने कहा है कि इस फैसले पर किसी को कोई दिक्कत नहीं थी, मुझसे नहीं कहा गया कि आप कप्तानी ना छोड़ें. विराट का ये बयान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान से बिल्कुल उलट है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने खुद विराट से कप्तानी ना छोड़ने की अपील की थी. 

विराट कोहली और सौरव गांगुली ने इस पूरे मसले पर क्या-क्या कहा है, दोनों के बयान पढ़िए...

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए विराट कोहली ने कहा, ‘टी-20 कप्तानी को छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले BCCI को बताया, उसको बहुत अच्छे तरह से रिसीव किया गया. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, मुझे ये नहीं कहा गया कि आप टी-20 की कप्तानी मत छोड़िए. बल्कि उसकी तारीफ की गई थी. तब मैंने ये भी कहा था कि मैं वनडे-टेस्ट की कप्तानी करना चाहूंगा, अगर सेलेक्टर्स का कुछ और फैसला ना हो तो, मैंने ये ऑप्शन भी दिया था कि अगर उन्हें कुछ और लगता है तो वो उनका फैसला है’. 

Advertisement


इस बयान से पूरी तरह अलग बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जब विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया दी थी, उसमें बयान दिया था कि हमने विराट कोहली से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था. सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने खुद विराट कोहली से बात कर कहा था कि वो टी-20 की कप्तानी ना छोड़ें. लेकिन वर्कलोड की वजह से वो ऐसा करना चाहते थे, इसमें कुछ गलत नहीं है वो लंबे वक्त तक भारतीय टीम के सबसे बड़े प्लेयर रहे हैं’. 

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसी इंटरव्यू में कहा कि इसी के बाद BCCI और सेलेक्टर्स ने फैसला किया था कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान रहना चाहिए, इसी वजह से ये फैसला लिया गया. 

 

Advertisement

क्लिक करें: ‘मैंने खुद विराट से कहा था, टी-20 कप्तानी ना छोड़ें लेकिन...’, फिर बोले सौरव गांगुली 

मीटिंग के अंत में बताया गया- आप वनडे कप्तान नहीं हैं

बुधवार को विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि कैसे उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाए जाने का फैसला बताया गया. विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आठ दिसंबर को सेलेक्शन मीटिंग से डेढ़ घंटे पहले मुझे बुलाया गया था. टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद कप्तानी के विषय पर मेरी कोई बात नहीं हुई थी. मीटिंग में चीफ सेलेक्टर्स ने मेरे साथ टेस्ट टीम पर चर्चा की, जिसपर दोनों पक्षों में सहमति बनी.'

विराट कोहली ने आगे कहा, 'वीडियो कॉल खत्म होने से पहले मुझे कहा गया कि सेलेक्टर्स ने तय किया है कि अब आप वनडे कप्तान नहीं रहेंगे, जिसपर मैंने ओके कहा.'  

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप शुरू होने से पहले ही विराट कोहली ने ऐलान कर दिया था कि वह टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे. जिसके बाद न्यूजीलैंड सीरीज में रोहित शर्मा को टी-20 की कमान सौंप दी गई. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब टेस्ट टीम का ऐलान हुआ, उसी के साथ विराट कोहली को वनडे कप्तान पद से हटाकर रोहित शर्मा को जिम्मा देने की बात कही गई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement