
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma Virat Kohli) के बीच टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर छिड़े बवाल को आज नई दिशा मिल सकती है. यह मामला सुलझ सकता है और फैंस को क्लियर जवाब मिल सकता है कि कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं. दरअसल, साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली 3 टेस्ट की सीरीज से पहले आज (15 दिसंबर) विराट कोहली मीडिया से बात करेंगे.
वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद ये पहली बार होगा जब विराट कोहली मीडिया के सामने आएंगे. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि वे इन सभी विवादों पर जवाब देकर चारों ओर फैल रही तरह-तरह की बातों को नई दिशा दे सकते हैं. हर दौरे से पहले कप्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है. कोच राहुल द्रविड़ के भी शामिल होने की उम्मीद है.
वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं कोहली
भारतीय टीम 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी. विराट कोहली फैमिली के साथ जाएंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलना है. आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से होना है. इसी दिन कोहली की बेटी वमिका एक साल की हो जाएंगी.
इसी कारण रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कोहली 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं और परिवार के साथ छुट्टियां मना सकते हैं.
उपकप्तान रोहित टेस्ट सीरीज से बाहर
चोट के चलते रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें इसी दौरे पर अजिंक्य रहाणे की जगह टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया था. मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए रोहित की जगह प्रियंक पंचाल को टीम में शामिल किया गया. वहीं, विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया. ऐसे में रोहित का टेस्ट से बाहर होना तो समझ में आता है, लेकिन विराट का वनडे सीरीज से बाहर होने पर तरह-तरह की बातें होने लगी हैं.