Advertisement

IND vs SA Test: 'हमें गेंद चुनने का मौका नहीं दिया...' बॉल को लेकर कोहली की अंपायर से बहस

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली और अंपायर के बीच बहस हुई. मैच में टीम इंडिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया.

Virat Kohli arguing with Umpire (Twitter) Virat Kohli arguing with Umpire (Twitter)
aajtak.in
  • सेंचुरियन,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • इंडिया vs साउथ अफ्रीका सेंचुरियन टेस्ट
  • भारतीय टीम ने 305 रनों का टारगेट दिया

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली और अंपायर के बीच कई बार बहस देखने को मिली. मैच में भारतीय टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया. मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका को अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करनी थी, तभी विराट कोहली और टीम की अंपायर से बहस हो गई. यह बहस नई बॉल को लेकर थी.

Advertisement

दरअसल, मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के ओपनर दूसरी पारी की शुरुआत करने मैदान पर आ चुके थे. टीम इंडिया ने फील्डिंग भी जमा ली थी. तभी कोहली ने खेल को रोक दिया और कहा कि उन्हें जो बॉल दी गई है, वह पुरानी है. कोहली ने इस दौरान कहा कि उन्हें गेंद चुनने का मौका नहीं दिया गया. इस पूरी बहस में करीब 10 मिनट का समय चला गया.

... अश्विन ने चुनी नई बॉल

इसके बाद अंपायर ने नई बॉल का बॉक्स मंगाया और टीम इंडिया को गेंद चुनने के लिए कहा. इस दौरान कोहली के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी दिखे. कोहली और अश्विन ने सभी बॉल की ग्रिप और सीम को चेक किया. इनमें से अश्विन को एक बॉल पसंद आई और उससे मैच शुरू किया गया.

Advertisement

गावस्कर ने बताई मनपसंद बॉल चुनने की वजह

इसी दौरान  भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हर एक बॉल का आकार, रंग और वजन काफी महत्वपूर्ण होता है. सभी में काफी फर्क होता है. यही वजह है कि टीम इंडिया मनपसंद नई बॉल चाह रही थी. गावस्कर ने बताया कि हमारे समय में कपिल देव ही बॉल का सिलेक्शन करते थे.

नई बॉल के बाद साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेला

मनपसंद बॉल चुनने के बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. 305 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 94 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए. दूसरी पारी में सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और सिराज को 1-1 सफलता मिली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement