Advertisement

Virat Kohli Ranji Trophy: विराट कोहली का स्टारडम ऐसा... रणजी मैच में भी टूट पड़े दर्शक, रात 3 बजे से लग गई लाइन, हुई मारामारी!

Delhi vs Railways Ranji Trophy match: व‍िराट कोहली को देखने के ल‍िए अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर और अंदर भगदड़ जैसे हालात हो गए. वहीं सुबह 3 बजे से ही स्टेडियम के बाहर लाइन लग गई. इस दौरान कई ऐसे वीडियोज वायरल हुए, ज‍िसमें कोहली को लेकर उनकी दीवानगी साफ तौर पर द‍िखी.

विराट कोहली को लेकर रणजी मैच में गजब की दीवानगी द‍िखी विराट कोहली को लेकर रणजी मैच में गजब की दीवानगी द‍िखी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

Virat Kohli Ranji Trophy 2025, Delhi vs Railways Ranji Trophy match: विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी क्रिकेट क्रिकेट के ल‍िए गुरुवार (30 जनवरी) को मैदान में उतरे. कोहली को देखने के ल‍िए द‍िल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर और अंदर भारी भीड़ द‍िखी. इस दौरान दिल्ली के लोकल बॉय को देखने के ल‍िए गजब का जुनून दिखा. वहीं, सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे है, इसमें दावा किया जा रहा है कि उनको देखने के लिए 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी.  

Advertisement

दिल्ली और रेलवे के बीच गुरुवार (30 जनवरी) से रणजी ट्रॉफी का मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ. इस मुकाबले में टॉस दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.  इस मुकाबले में करीब 13 साल बाद विराट दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे. इस दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर कोहली की वजह से फैन्स का जबरदस्त क्रेज दिखा. जेटली स्टेडियम का प्रशासन भी लोगों की जबरदस्त भीड़ देख हैरान रह गया. 

इस दौरान स्टेडियम के गेट 16 के बाहर भीड़ में धक्का-मुक्की और खींचतान हुई. इस एंट्री के पास एक जोड़ा गिरकर घायल हो गया. पुलिस की एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग अपने जूते वहीं छोड़ गए.

इस दौरान  कम से कम 3 लोग घायल हो गए. गेट के पास डीडीसीए (द‍िल्ली ड‍िस्ट्र‍िक्ट एंड क्रिकेट एसोस‍िएशन) की स‍िक्योर‍िटी और पुलिस महकमे से जुड़े लोगों ने घायलों का इलाज किया. उनमें से एक को पैर पर पट्टी बांधनी पड़ी. इनमें एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया. बाद में भीड़ को कंट्रोल करने के ल‍िए स्टेडियम में पैराम‍िल‍िट्री फोर्स को भी बुलाया गया. 

Advertisement

रेलवे की प्लेइंग इलेवन: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा

विराट कोहली का आख‍िरी रणजी मैच 
विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2012 में गाजियाबाद में वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली दिल्ली टीम के लिए सुरेश रैना की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और विराट कोहली ने पहली पारी में 14 रन बनाए. कोहली को पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था. दूसरी पारी में कोहली 43 रन बनाकर फिर से भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए थे. 

विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड: मैच: 23, रन, 1547, शतक: 5.
2006-07 - 6 मैच, 257 रन, 1 अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 90
2007-08 - 5 मैच, 373 रन, 2 शतक, उच्चतम स्कोर 169
2008-09 - 4 मैच, 174 रन, 2 अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 83
2009-10 - 3 मैच, 374 रन, 1 शतक, दो अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 145
2010-11 - 4 मैच, 339 रन, 2 शतक, उच्चतम स्कोर 173
2012-13 - 1 मैच, 57 रन, उच्चतम स्कोर 43

Advertisement

विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी का पहला मैच
अपने पहले मैच में विराट कोहली ने गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, आशीष नेहरा और इशांत शर्मा की टीम में नंबर 5 पर बल्लेबाजी की थी. इशांत और कोहली ने एक ही मैच में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया, जिसमें दिल्ली की कप्तानी मिथुन मन्हास ने की थी.  कोहली ने 25 गेंदों पर 10 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे, लेकिन वो यो महेश की गेंद पर कैच आउट हो गए. शिखर धवन, विजय दहिया और रजत भाटिया ने उस मैच में शतक बनाए थे, जिससे दिल्ली ने पहली पारी में बढ़त हासिल की और 7 विकेट पर 491 रन बनाकर पारी घोषित की. 

कोहली का पहला रणजी शतक
विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला शतक दिल्ली में राजस्थान के खिलाफ जड़ा था, जो 2007-08 सत्र में दिल्ली का पहला घरेलू मैच था. पहली पारी में वे 19 रन पर आउट हो गए, जिसमें दिल्ली सिर्फ 119 रन बना पाई. बदले में दिल्ली ने राजस्थान को 89 रन पर ढेर कर दिया.  दूसरी पारी में विराट कोहली के शतक (192 गेंदों पर 106 रन) की बदौलत दिल्ली ने 387 रन बनाए. कप्तान मिथुन मन्हास ने शतक लगाया, जबकि रजत भाटिया ने 83 रन बनाए.  दिल्ली का स्कोर 24 रन पर 2 विकेट हो गया था, लेकिन विराट कोहली और आकाश चोपड़ा ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर घरेलू टीम को मुश्किल से उबारा. दिल्ली ने आखिरकार मैच 172 रन से जीत लिया. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement