Advertisement

नए लुक में लंदन पहुंचे विराट, सोनू को 'गंजा' करने वाले ने संवारे बाल!

दरअसल, वो कोई और नहीं, वही हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम हैं, जिन्होंने पिछले दिनों सोनू निगम के सिर का मुंडन किया था. वह मामला सर्खियों में रहा था.

विराट का नया लुक, आलिम भी साथ विराट का नया लुक, आलिम भी साथ
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

भारत के कप्तान विराट कोहली नए लुक के साथ इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. जहां चैंपियंस ट्रॉफी में उनके सामने दूसरे टीमों को पछाड़ने की बड़ी चुनौती है. मौजूदा चैंपियन भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 4 जून को है. विराट ने लंदन पहुंचते ही इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें में वे उस हेयरस्टाइलिस्ट के साथ दिख रहे हैं, जिसने उनके बाल शानदार अंदाज में संवारे हैं. साथ ही विराट ने  हेयरस्टाइलिस्ट को धन्यवाद भी कहा है. दरअसल, वो कोई और नहीं, वही हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम हैं, जिन्होंने पिछले दिनों सोनू निगम के सिर का मुंडन किया था. वह मामला सुर्खियों में रहा था.

Advertisement

 

आलिम ने भी विराट की तारीफ की
आलिम हाकिम बॉलीवुड के सिलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं जिनके क्लाइंट लिस्ट में हृतिक रोशन, रणबीर कपूर और वरुण धवन जैसे सितारे हैं. आलिम ने भी अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के हेयर स्टाइल वाली तस्वीरों को एक साथ शेयर किया है. आलिम ने विराट को भारत का गौरव कहकर उनकी प्रशंसा की है. साथ ही उनके फैशन के प्रति लगाव और उनकी स्टाइल की भी जबरदस्त तारीफ की. हाकिम को इंस्टाग्राम पर करीब 34 हजार,  जबकि ट्विटर पर 26 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

बाल कटवाने की कीमत 20 हजार रुपए तक
आलिम हाकिम के हाई प्रोफाइल होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके यहां बाल कटवाने की कीमत 20 हजार रुपए तक है.आलिम के पिता हाकिम कैरानवी भारत के पहले सिलेब्रिटी हेयर ड्रेसर थे. जो दिलीप कुमार, सुनील दत्त, विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन के बाल संवारा करते थे. आलिम भी 16 साल की उम्र में इस पेशे से जुड़ गए. मुंबई, हैदराबाद के अलावा दुबई में भी आलिम के सैलून हैं.

Advertisement

लंदन पहुंची टीम इंडिया

विराट ने लंदन में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के साथ पोज दिया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement